Ticker

6/recent/ticker-posts

खाद के किल्लत से किसान परेशान

 


रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा

खुले बाजार में दो गुने दर पर हो रही खाद की  कालाबाजारी 

उमरिया । जिले में रासायनिक उर्वरक की भरी किल्लत से किसान परेशान हैं । सहकारी संस्थाओं में उपलब्धता नहीं होने से किसान को खुले बाजार से बढ़ी हुई दरों में यूरिया और डीएपी खरीदने को मजबूर हैं ,यह दर खाद के कमी के कारण दोगुने दर पर बेची जा रही है। मालुम होवे की सहकारी समितियों में 270 रूपये की यूरिया खाद 400 से लेकर 500 रूपये में बेची जा रही है। बताया जाता है की सहकारी संस्थाओं में मांग के अनुरूप आपूर्ति न होने से यह समस्या पैदा हुई है। जिले में खाद की कालाबजारी रोकने में जिला प्रशासन पूर्णतः नकारा साबित हो रहा है। 

वर्तमान परिवेश में किसान उर्वरक खाद डी ए पी, यूरिया, फास्फोरस, जिंक आदि पर निर्भर है, जिसकी आपूर्ति मध्यप्रदेश शासन के व्दारा उमरिया जिले में खाद आपूर्ति नियमित रूप से न होने के कारण  किसानों के समक्ष चुनौती बन गयी है। मध्यप्रदेश शासन व्दारा सहकारी समितियों  के माध्यम से किसानों के लिए प्रदान किया जाता रहा है, लेकिन सहकारी समितियों को उनके मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने के कारण किसान मजबूरी में बाजार से महंगे दर पर खाद खरीदने के लिए मजबूर हैं।जिला प्रशासन से अपेक्षा है की सहकारी समितियों में मांग के अनुरूप उपलब्ध कराने की आवश्यक पहल करेंगे।


Post a Comment

0 Comments