रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा
पद और पावर की धौंस
बिरसिंहपुर पाली --- मध्यप्रदेश शासन के शासकीय पदो पर सुशोभित प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शासकीय वाहनों का खुलेआम निजी उपयोग किया जाता है।जबकि नियमत निजी कार्यों में शासकीय वाहनों का प्रयोग प्रतिबंधित है, फिर भी प्रशासनिक अधिकारियों में यह नैतिक क्षमता ही कहा की शासकीय मापदण्डों के अनुरूप कार्य कर सकें। बताया जाता है की सरकारी वाहनों में प्रशासनिक अधिकारियों के परिवार जन, इष्ट मित्र और जिसे यह चाहते हैं, सब कोई सैर सपाटे करते देखे जाते हैं।
आज ऐसी ही एक सरकारी गाड़ी एम पी -17 सी सी 2964 जिसमें तहसील दार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नेम प्लेट लगी हुई थी जिसमें साहब का परिवार बैठा हुआ था। इस प्रकार देखा जाये तो हर दिन अन्य अधिकारियों के सरकारी वाहनों का खुलेआम निजी उपयोग जारी है।
अपेक्षा है कि जिले के प्रशासनिक अधिकारी सरकारी वाहनों के बढ़ते निजी उपयोग पर अंकुश लगाने की पहल करेंगे ।
0 Comments