रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा
एस डी एम ने वाहन समेत जब्त की अवैध शराब
पुलिस और आबकारी विभाग की खुली कलई
उमरिया --- उमरिया जिले में खुलेआम शराब तस्करी का सनसनीखेज मामला के पकड़ में आने की खबर सुर्खियों में बनी हुई है । बताया जाता है की शराब तस्करी करते हुए गत दिवस अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंबिकेश प्रताप सिंह ने एक बोलेरो में 26 पेटी शराब जिसमें लगभग 162 लीटर शराब और 72 बाटल बीयर मलियागुडा और पाली के बीच पकड़ी गई है ।विदित होवे की पाली थाना क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी लंबे समय से चल रही है ,जिसको लेकर समाचार पत्रों और शिकायतें लगातार प्रकाश में आती रहती हैं , लेकिन शराब तस्करी के मामले में जिम्मेदार आबकारी विभाग और पुलिस की मिली भगत से शराब तस्करी क्षेत्र में खुलेआम फल फूल रहा है । खेद जनक कहा जाये की शराब तस्करी रोकने के लिए जो अमला नियुक्त किये गये है ,वह इसकी रसद से ही पल रहे हैं ।यही वजह है की शराब की पैकारी की दूकाने जगह -जगह सजी हुई है और खुलेआम ढाबों , और अन्य दुकानों में बेची जाती है, परन्तु अवैध शराब बिक्री रोकने के नाम पर पालतू कुत्ते शराब माफिया के सामने दुम हिलाते देखें जा रहे हैं ।यही वजह है की अभी भी शराब माफिया को कार्यवाही के
नाम पर खानापूर्ति कर राहत पहुंचाया जा रहा है ।
अनुविभागीय अधिकारी अंबिकेश प्रताप सिंह की इस धरपकड़ की कार्यवाही की सराहना लोगों ने खुलेआम करते देखे गए ।माना जाता है कि शराब तस्करी के लिए पाली , मलियागुडा और घुनघुटी के दूकानों से पूरे क्षेत्र में धड़ल्ले से किया जा रहा है ।यह जो तस्करी का मामला पकड़ में आया है,यह तो हांडी के दो दाने है ।यह व्यवसाय तो हर एक जगह हर एक लाइसेंसी दूकान से पाली के लाइसेंसी ठेकेदार के व्दारा किया जा रहा है । अनुविभागीय अधिकारी की यह कार्यवाही तो जिम्मेदार आबकारी विभाग और पाली पुलिस की काली करतूतों को आइना दिखाने का काम किया है, आवश्यकता है शराब तस्करी रोकने के लिए जिले की पुलिस अधीक्षक अपने दफ्तर से बाहर निकल कर छापा मार कार्यवाही करें तो ,शराब माफिया के मकड़जाल में फंसे आबकारी और पुलिस विभाग की असली कहानी उजागर हो कर इस संगठित अपराध से जिले को मुक्त करा सकती है ।
0 Comments