Ticker

6/recent/ticker-posts

तुलाराम कोठी को दी गई भावभीनी विदाई

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

अनूपपुर! अनूपपुर के समीपस्त ग्राम पंचायत पोंड़ी मानपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोंड़ी मानपुर में पदस्थ शिक्षक तुलाराम कोठी  की अधिवार्षिकी सेवा  62 वर्ष आयु पूर्ण होने के अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच  कमल सिंह की अध्यक्षता में तथा  मुलायम सिंह परिहार प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर वरिष्ठ पत्रकार चैतन्य मिश्रा  की विशिष्ट अतिथि में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक  पंचम सिंह धुर्वे, वृंदावन पटेल, श्यामलाल संत,श्रीमती जयमती धुर्वे ,श्रीमती सुशीला संत के साथ हीरा लाल नायक और पूर्व जन शिक्षक संजय नामदेव मंचासीन होकर अपना आशीर्वाद प्रदान किये।


तुलाराम कोठी का जन्म 9 जुलाई 1963 को ग्राम बछर  गांव जिला डिंडोरी के एक साधारण किसान परिवार में हुआ था इनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गृह ग्राम बछरगांव और पास के बापा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोंदर में हुआ, कोठी जी ने स्नातक की अध्ययन प्रारंभ किया ही था कि 20 जनवरी 1982 को सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय सेजहाई केंद्र जैतपुर जिला शहडोल में पदस्थ होकर शिक्षाकीय सेवा की शुरूआत किया, कोठी जी जुलाई 88 में पैलवाह विकासखंड गोहपारु तथा जुलाई 93 में प्राथमिक विद्यालय सेंदुरी विकासखंड जैतहरी में पदस्थ होकर शिक्षकीय साधना के साथ अनेक उत्कृष्ट कर किया। 18 अप्रैल 2000 को शिक्षा विभाग की  योजना अंतर्गत प्राथमिक प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति होकर शासकीय प्राथमिक विद्यालय बरबसपुर में पदस्त हुए, जहां आपने अल्पकाल में ही प्राथमिक विद्यालय को उन्नयन कराकर माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिलाया। शासन के मंसानुरूप 25 अगस्त 2004 को शासकीय प्राथमिक विद्यालय पोंड़ी में आपकी पदस्थापना हुई, यहां पर भी आपने ग्रामीण जनों के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय के रूप में उन्नयन कराकर क्षेत्र वासियों को लाभान्वित किया, श्री कोठी जी पूर्ण लगन तन मन  से शिक्षण साधना में लग रहे तथा आपकी कर्मठता, अनुशासन और न्यायप्रियता शिलालेख की तरह अमित है बच्चों के प्रति अटूट प्रेम और मधुर स्वभाव के कारण आप सदैव लोकप्रिय शिक्षक बन रहे। “कर्म ही धर्म और कर्तव्य ही उपासना” आपका मूल मंत्र रहा है आप एक शिक्षक के रूप में सदैव प्रकाश स्तंभ बनाकर प्रकाशित करते रहे हैं। आपका संपूर्ण जीवन अत्यंत पवित्र और निष्कलंक रहा।

 आपने 43 वर्ष 6 माह और 11 दिन की शिक्षकीय सेवा उपरांत शासकीय माध्यमिक विद्यालय पोंड़ी मानपुर से सेवानिवृत हो रहे हैं जहां पर अपने लगभग 21 वर्ष की सेवा प्रदान किया है जो अपने सेवाकाल का लगभग आधा समय कहा जा सकता है।

 इस अवसर पर आसपास की विद्यालयों से आए शिक्षक ग्रामीण जनों ने आपको शाल श्रीफल के साथ स्मृति चिन्ह, रामायण, पेन - डायरी इत्यादि सामग्री भेंट किया। आपके साथ आपका पूरा परिवार नाते रिश्ते इस कार्यक्रम में भागीदारी किया। आपकी  धर्मपत्नी श्रीमती सरोजिनी कोठी भी अतिथि के रूप में मंचासीन होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन रामकुमार राठौर माध्यमिक शिक्षक ने किया.

इस कार्यक्रम में संस्था प्रमुख चिंतामणि तिवारी रामनिवास शाह, जसिंता खलको, रोशनी मिश्रा के साथ आसपास के विद्यालय से आए हुए शिक्षक श्रीमती चंद्र कला पंत, रमेश वर्मा सरोजिनी तिर्की, तारा केवट, अर्चना त्रिपाठी, इंद्रपाल वर्मा, रेणुका शर्मा, प्रतिभा चतुर्वेदी, माधुरी सिंह, आदित्य विश्वकर्मा, यू एस परिहार भोला प्रसाद चतुर्वेदी, ललिता बैगा, नरोत्तम लाल पनाडिया, राम गणेश सिंह, राजेंद्र नामदेव सुमित्रा विश्वकर्मा, जयकुमार सिंह, जयमंतू सिंह,  प्रेमवती सिंह तथा गांव के वरिष्ठ नागरिक  परमानंद चतुर्वेदी, राजाराम तिवारी सहित सैकड़ो ग्रामीण जन उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments