रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में एवं वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी डॉ. विजय सिंह जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शहडोल / हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोयलांचल नगरी के प्रतिष्ठित स्कूल रेड रोज हायर सेकेंडरी स्कूल धनपुरी में बाल मेला का आयोजन किया गया। माननीय मुख्य अतिथि महोदय वरिष्ठ पत्रकार सनत शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में एवं वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी डॉ. विजय सिंह जी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय मुख्य अतिथि महोदय सनत शर्मा जी ने फ़ीता काट कर बाल मेला का उद्घाटन किया तत्पश्चात सभी एक दिन के व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों पर सभी अतिथियों का जोश के साथ स्वागत अभिनंदन किया। समस्त अतिथियों ने कूपन काउंटर से कूपन प्राप्त कर प्रत्येक व्यंजनों के स्टाल में जाकर विभिन्न प्रकार की रेसिपीज़ (व्यंजनों) का स्वाद चखा। साथ ही रेड रोज स्कूल के होनहार विद्यार्थियों ने विज्ञान से संबंधित बहुत से विज्ञान मॉडल्स का प्रदर्शन किया जो बहुत ही सराहनीय रहा सभी ने इसकी प्रशंसा की। माननीय मुख्य अतिथि महोदय और अध्यक्ष महोदय एवं समस्त अतिथियों के द्वारा विज्ञान मॉडलस का अवलोकन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल की खूबियां सभी अतिथियों के समक्ष पेश की। फैंसी ड्रेस का भी आयोजन छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने अपनी सुंदर प्रस्तुति प्रदान की साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन इसी कार्यक्रम के दौरान किया गया जो बड़ा ही सुन्दर मनमोहक एवं सराहनीय रहा और तत्पश्चात माननीय मुख्य अतिथि महोदय एवं अध्यक्ष महोदय जी के हाथों से सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मान पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया । अंत में माननीय अध्यक्ष महोदय डॉ. विजय सिंह जी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि वो दिन दूर नहीं जब धनपुरी नगर से भी छात्र छात्राएं विज्ञान के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और अपने आविष्कार से धनपुरी का नाम रौशन करेंगे। साथ ही बाल मेला, फैंसी ड्रेस कार्यक्रम व सभी प्रतियोगियों, अतिथियों एवं पुलिस बल की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस तरह यह कार्यक्रम इस कोयलांचल क्षेत्र का सबसे सराहनीय कार्यक्रम यादगार कार्यक्रम जो प्रत्येक वर्ष बच्चों में एक नई सीख पैदा करने और व्यापार के हुनर सीखने के तौर तरीके से अवगत कराने हेतु आयोजित किया जाता है ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक खालिद इकबाल एवं शिक्षिका श्रीमती पूनम तिवारी और स्कूल के समस्त शिक्षकों शिक्षिकाओं जिसमें प्राचार्या श्रीमती रूबी सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवं सुश्री प्रतिभा कचेर श्रीमती पूजा कचेर श्रीमती ताज खान, अनित कुमार, संतोष जंगले व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं एवं रेड रोज स्कूल के वरिष्ठ छात्र-छात्राओं व पूर्व छात्र-छात्राओं के विशिष्ट सहयोग से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।



0 Comments