Ticker

6/recent/ticker-posts

धर्म ध्वज के आरोहण की सच्चाई बताकर ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने हिंदुओं को दिया जागरूकता संदेश

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

 *_हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं परम धर्म सांसद: श्रीधर शर्मा_* 

ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य परम आदरणीय 1008 स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज ने वर्तमान सरकार की सनातनी दिखावे पर दो टूक शब्दों में आलोचना करते हुए कहा है कि धर्म के नाम पर हिंदुओं को लगातार अंधेरे में रखने का कार्य किया जा रहा है और हिंदुओं की आस्था और उनकी परंपरा के साथ निरंतर खिलवाड़ करने का कार्य वर्तमान कुर्सीधारियों के द्वारा किया जा रहा है जो कि हिंदुओं को भ्रमित करने की दिशा में किसी साजिश की ओर इशारा करती प्रतीत होती है। परम धर्म सांसद श्रीधर शर्मा ने बताया कि स्वामी जी ने निरंतर हिन्दुओं और गौ माता के संरक्षण के लिए प्रयास किया है लेकिन वर्तमान सरकार की सोच हिन्दुओं की आस्था के साथ निरंतर कुठाराघात करने की मंशा से ओतप्रोत प्रतीत होती है। श्री शर्मा ने बताया कि स्वामी जी ने धर्म ध्वज के आरोहण पर वर्तमान सत्ता धारियों के दिखावे की पोल खोलकर हिन्दुओं को जागने का सन्देश देने का प्रयास किया है और यही वो समय है जब हिन्दुओं को जल्द से जल्द जागरूक होने का परिचय देते हुए अपनी पौराणिक परंपराओं से किए जा रहे खिलवाड़ का खुल कर विरोध किया जाना चाहिए। वर्तमान समय में समूचे देश में सनातनी परंपरा के साथ जमकर खिलवाड़ करते हुए राजनीतिक दलों ने प्रभु राम के नाम का भरपूर दुरुपयोग करते हुए धर्म और आस्था के नाम पर राजनीति की दुकानें खोल रखी हैं और आम जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया जा रहा है। धर्म के ठेकेदारों ने जिस प्रकार से सनातन प्रेमियों की आस्था को निशाना बनाया है, उससे धीरे धीरे सामाजिक बंटवारा होता जा रहा है और वो दिन दूर नहीं, जब देश में सनातनी ध्वज की बाट जोहती आंखों का सपना चूर चूर हो जाएगा और सभी हिन्दू कई संप्रदायों में बंटकर रह जाएंगे, जो कि देश की एकता और अखंडता पर इन कुर्सीप्रेमियों का प्रयास सफल होगा और देशवासी अपने अस्तित्व की तलाश कर रहे होंगे। कई दशकों से सोची समझी साजिश के तहत हिंदू और सनातन को लक्ष्य बनाकर बॉलीवुड सहित सिनेमाजगत में प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा हिंदुत्व को निशाना बनाया गया है और यह मुहिम लगातार जारी है, हालांकि सनातन की मजबूत जड़ों को हिलाने में भले ही इस गंदी मानसिकता को अब तक विजय नहीं मिली है, लेकिन अब हिन्दुओं को जागने की परम आवश्यकता है, क्योंकि हर एक हिन्दू को सजग रहने की आवश्यकता है कि हिंदुओं को अंधेरे में रखने का प्रयास निरंतर जारी है।


Post a Comment

0 Comments