रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा
नाबालिगों के सहारे लगा रहे बेड़ा गर्क
बिरसिंहपुर पाली --- उमरिया जिले के पाली जनपद पंचायत के बेली ग्राम पंचायत में चल रहे 100 मीटर बन रही नव निर्मित क्रांकीट सडक निर्माण में घटिया पन की झलक साफ दिखाई दे रही है। बताया जाता है की निर्माण कार्य में जो मानक तय किये गए हैं उनकी धज्जियां उड़ा कर शासकीय धन राशि को हज़म करने की तैयारी की जा रही है।विदित होवे की 15 वां वित्त से बेली ग्राम पंचायत में क्रांटेक्शन आफ रोड क्र 126515411 में पंजीकृत दिनांक 3-9-25 के मानअनुमानित लागत राशि 5,34000=00 में बनायी जानी हैं , लेकिन इस नव निर्मित मार्ग पर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। नियमानुसार इस मार्ग की विधिवत खुदाई कर बेलन से कम्प्रेशन कर आगे की आधार शिला रखी जानी चाहिए, लेकिन इसका रत्ती भर पालन नहीं किया गया। हुआ यूँ की पूर्व से बने मार्ग पर सीधे खानापूर्ति कर काली पन्नी बिछाकर क्रांकीट की सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया उसके पहले की सारी औपचारिकताओं को भष्ट्राचार के हवन कुंड में स्वाहा कर दिया गया। नव निर्मित सडक बनने के बाद इन अपारदर्शी कार्यो को कौन देखता है। नव निर्मित सडक निर्माण में 14 तगाडी गिट्टी 10 तगाडी रेत और 02 तगाडी सीमेंट का प्रयोग कर बनायी जा रही है,उसके घनत्व और सुदृढ़ीकरण के लिये चलाये जाने वाले ब्राइवेटर के स्थान पर दो मजदरो से बांस की लकड़ी से ढसाई की जा रही है।इस तरह से नव निर्मित सडक निर्माण कार्य में पूरी तरह से गुणवत्ता के मानको की खुलेआम धज्जियां उड़ा कर खानापूर्ति करते हुए लाखों रूपयों की शासकीय धन राशि को हडपने की योजना से काम किया जा रहा है।
नाबालिगों के सहारे पूरी हो रहा निर्माण कार्य
नव निर्मित सडक निर्माण कार्य में भले ही हाजरी वयस्कों की भरी जा रही हो लेकिन मोके पर कार्य स्थल पर लगभग आधा दर्जन नाबालिगों को कार्य करते देखा गया। यद्यपि कार्य एजेंसी के कार्य कर्ताओं ने पत्रकारों की टीम को देखते ही नाबालिगों को कार्य स्थल से फौरन भगा दिया, ताकि उनसे पूछताछ नहीं की जा सकी, तथापि नाबालिगों की फोटो को कैमरे में कैद कर लिया गया है। पीडा जनक कहा जाता है कि जिन आदिवासी बालिकाओं के हाथ में पुस्तक और दावात होनी चाहिए उन हाथों में फावड़ा और सिर पर तगाडी रखाने में पंचायत के जिम्मेदारों को बिलकुल झिझक और शर्म नहीं आती।
अपर कलेक्टर को दी जानकारी
बेली ग्राम पंचायत में चल रहे नव निर्मित क्रांकीट सडक निर्माण कार्य में नाबालिगों के काम में लगाने की जानकारी तत्काल जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी और अपर कलेक्टर अभय सिंह ओहरिया को तत्काल दी गई, साथ ही गुणवत्ता मानकों की उपेक्षा की वस्तु स्थित से अवगत कराया गया, जिस पर आपने दिखााने की बात कही पर उस पर अभी तक तो कोई अमल नही हुआ। आगे क्या होगा वह गर्भ में छिपा हुआ है।


0 Comments