Ticker

6/recent/ticker-posts

छात्रों को अध्ययन सामग्री वितरित कर कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस

 


रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा

पाली काग्रेस की सराहनीय पहल 


बिरसिंहपुर पाली--  कांग्रेस का 141 वे स्थापना दिवस को अविस्मरणीय बनाने के लिए पाली विकास खंड के  ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में सादगी किन्तु गरिमा मय माहौल में मनायी गयी। सर्व प्रथम राष्ट पिता महात्मा गॉंधी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें माल्यार्पण किया गया  ,तत्पश्चात् राम धुन का गायन किया गया। इसके बाद क्षेत्र के उन गरीब छात्रों   को अध्ययन हेतु अध्ययन सामग्री वितरित कर छात्रों के बीच यादगार पल बिताये। गरीब छात्रों को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर पुस्तिकाओं, कलम, और कंपास का  वितरण कर छात्रों का दिल जीतने का काम  किया । ब्लॉक कांग्रेस  अध्यक्ष के साथ इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला संगठन मंत्री संजीव खंडेलवाल जी ,आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश कोल जी, लक्ष्मण कुशवाहा जी, संतोष सोनी जी, दीपक सरकार जी बंटी वर्मा जी विजय गुप्ता जी एनएसयूआई के जिला सचिव सनु प्रकाश उपाध्याय जी ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष रजनीश तिवारी जी अंकित मिश्रा जी अभ्युदय प्रताप सिंह जी जावेद खान जीसाजिद वारसी जी रवि प्रजापति जी देवेंद्र सिंह जी दुर्गेश नामदेव जी दादू प्रजापति जी अजीत श्रीवास्तव जी पियूष कोल जी तौहीद खान शाहिद ,भोला साहू इत्यादि  कांग्रेस  जन उपस्थित रहे। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने छात्रों को अध्ययन सामग्री वितरित किया साथ ही उनके साथ बैठकर उनसे गुरतर अध्ययन करने की सलाह दी। आपने  कहा की आप लोग पूरे मनोयोग से अध्यापन करें और इस बीच अगर किसी भी तरह की समस्या आती है तो हमें भी बतलाये। हम आपके हर एक समस्या के निदान के लिए आपके साथ खड़े हैं। पढाई में आने वाली हर बाधा से हम सब मिलकर निपटेंगे।


Post a Comment

0 Comments