Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल जिले से 7 दिनों से लापता युवक का कुएं में मिला शव,

 


रिपोर्ट @मंजूर मंसूरी

हत्या की आशंका पर भड़के ग्रामीण, पुलिस प्रशासन के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी


शहडोल जिले के केशवाही पकरिया गांव में पिछले 7 दिनों से लापता युवक शिवपाल भरिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक कुएं में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना जैसे ही गांव में फैली, वहां कोहराम मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों और मृतक के परिजनों की भारी भीड़ जमा हो गई ​घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शव को कुएं से बाहर निकालने से साफ इनकार कर दिया।

​पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल, प्रशासन मुर्दाबाद के लगे नारे

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय केशवाही पुलिस चौकी प्रभारी, बुढ़ार थाना प्रभारी और एसडीओपी (SDOP) दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, पुलिस को देखते ही ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया। परिजनों का आरोप है कि शिवपाल पिछले 7 दिनों से लापता था, लेकिन पुलिस ने न तो गुमशुदगी को गंभीरता से लिया और न ही कोई उचित जांच-पड़ताल की। पुलिस की इस कथित लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि प्रशासन द्वारा समझाइश देने के बाद भी लोग शव को कुएं से निकलवाने को तैयार नहीं थे।


​पूर्व विधायक सुनील सराफ ने संभाला मोर्चा, दिलाया न्याय का भरोसा

हंगामे और गतिरोध के बीच कोतमा विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील सराफ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों से बात की और उनका दर्द साझा किया। सुनील सराफ ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि वे न्याय की इस लड़ाई में पूरी तरह उनके साथ खड़े हैं।


​उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा, मैं वादा करता हूं कि आप लोगों को न्याय जरूर मिलेगा और दोषी सलाखों के पीछे होंगे। पूर्व विधायक के इस आश्वासन और न्याय मिलने की उम्मीद पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद परिजनों ने पुलिस प्रशासन को शव कुएं से बाहर निकालने की अनुमति दी।

Post a Comment

0 Comments