रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
बुढ़ार। हिंदू साधु-संतों के साथ प्रयागराज में हुई कथित अभद्रता और बलपूर्वक कार्रवाई के विरोध में रविवार शाम जैतपुर विधानसभा की युवक कांग्रेस सड़क पर उतरी। युवक कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक वर्मा के नेतृत्व और बुढ़ार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अंकित सिंह की मौजूदगी में कॉलेज तिराहा (बुढ़ार/धनपुरी) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में युवा कार्यकर्ताओं ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर सनातन आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया और विरोध प्रदर्शन किया।
युवक कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने कहा कि प्रयागराज में जगत गुरु आदिशंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज सहित सनातन संत समाज के साथ हुई कथित बर्बरता न केवल संत परंपरा का उल्लंघन है बल्कि सनातन धर्म को कलंकित करने वाली घटना है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लगातार धार्मिक परंपराओं को आहत कर रही है, जिसका विरोध अब तेज किया जाएगा।
इस दौरान प्रदर्शन के मुख्य संचालक अभिषेक वर्मा रहे,पुतला दहन का नेतृत्व भी जैतपुर विधानसभा अध्यक्ष ने बुढ़ार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अंकित सिंह की मौजूदगी में किया, जहां कार्यकर्ताओं ने ‘धर्म बचाओ, भाजपा हटाओ’ के नारे लगाए।
कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने कहा कि सनातन पर आघात किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने घोषित किया कि यदि साधु-संतों के सम्मान पर राजनीति जारी रही तो युवक कांग्रेस पूरे क्षेत्र में बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।
पुतला दहन के दौरान स्थल पर भारी संख्या में युवा जुटे। इनमें राम सजीवन शर्मा, मुबारक मास्टर, अंकित सिंह, रामेश्वर गौतम,अभिशेख द्विवेदी, मनोज जैन, प्रदीप रावत, राजीव शर्मा, मोहन बैगा, अखिलेश छड़िया, ओंकार, साबिर, जवाहर, फैज, राहुल पनिका, शिवम् सिंह, अभिषेक सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सनातन संतों और परंपराओं का सम्मान करना हर भारतीय का कर्तव्य है, लेकिन भाजपा सरकार सत्ता के अहंकार में इसे भी भूल चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आगामी दिनों में युवक कांग्रेस और बड़ा आंदोलन करेगी।


0 Comments