Ticker

6/recent/ticker-posts

एस ई सी एल के अधिकारियों और श्री राजपूत करनी सेना की सामंजस्य बैठक आज

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल / अमलाई ओ सी एम के जी एम/सब एरिया मैनेजर श्री पुरुकान्ति रमन्ना  ने 22/01/26 को अपने आफिस अमलाई ओ सी एम में दोपहर एक बजे करणी सेना के पदाधिकारियों और आर के टी सी कंपनी के विवेक पाठक जी को बैठक में आने,व चर्चा कर समस्या का निराकरण कराने को कहा है।

वही लोगों का कहना है की आर के टी सी कंपनी ने जिस लोकल व्यक्ति को लायजिनिग के लिए अभी अभी चार पांच दिनों पूर्व ज्वाइनिंग दी है, उसके बारे में पहले से ही बहुत सी शिकायतें है जैसे पुरानी कंपनी राधा चैन्नाई के मजदूरों का बोनस,और पैमेन्ट अभी तक नहीं दिया है वहीं यह भी चर्चा है कि आर के टी सी के लिए मेडिकल में काम/नौकरी पर रखने के लिए कई युबको से हजारों रुपये लिये गये है, आर के टी सी कंपनी के उक्त अधिकारी और मिडिल मैन के बीच गुफ्तगू हो गई है की मजदूरों को जो मजदूरी देना हो आप देते रहना, मजदूरों से आप जो वसूलोगे उस में से आधा पैसा हमें भी देना होगा।

साथ ही कोई समस्या होंगी तो आप को ही उससे निपटाना पड़ेगा।

एैसे हालातों में बैठक में क्या निष्कर्ष निकलेगा ये तो बैठक के बाद ही पता चलेगा ।


Post a Comment

0 Comments