Ticker

6/recent/ticker-posts

NSUI उमरिया ने रिजल्ट सुधार के लिए सौंपा ज्ञापन, पुनर्मूल्यांकन की मांग तेज

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

उमरिया – भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) जिला उमरिया के प्रतिनिधि मंडल ने जिले के समस्त महाविद्यालयों के खराब परीक्षा परिणामों को लेकर शासकीय रणविजय प्रताप महाविद्यालय में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने मांग की कि हाल ही में घोषित किए गए परिणामों का पुनर्मूल्यांकन कराया जाए ताकि छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ अन्याय न हो। NSUI पदाधिकारियों का कहना है कि विगत दिनों घोषित बीए, बीएससी एवं बीकॉम के परिणामों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को अनुत्तीर्ण दिखाया गया है, जिससे वे आगे की पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। इस स्थिति से छात्रों में भारी निराशा और आक्रोश है। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने आग्रह किया कि सभी प्रभावित छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच कराई जाए तथा जिन विद्यार्थियों के साथ अन्याय हुआ है, उनके अंकों में आवश्यक सुधार किया जाए। NSUI ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही इस विषय में ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थिति NSUI जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर, NSUI जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत तिवारी, अनुज, हसनैन खान आदि NSUI के पदाधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments