रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा
एन एस यू आई ने रेलवे की समस्याओं को उठाया
बिरसिंहपुर पाली --- एन एस यू आई के प्रदेश सचिव हर्ष अवधिया के नेतृत्व में आज डी आर एम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के नाम को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा। एन एस यू आई के ज्ञापन में बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन की समस्याओं के साथ मुख्य रूप से बरौनी- गौदिया एक्स्प्रेस के स्टापेंज को उठाया गया। बिरसिंहपुर पाली इस मार्ग का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है, जहाँ से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना होता है और बरौनी से गौदिया के लिए सीधी एक रेल गाड़ी है। बिरसिंहपुर पाली में राज्य स्तरीय विद्युत उत्पादन केन्द्र संजय गाँधी ताप परियोजना और जोहिला क्षेत्र की प्रमुख कोयला खदाने है जिस कारण से अन्य प्रांतों के लोगों का आवागमन लगातार बना रहता है जिस वजह से इस सवारी गाड़ी के स्टापेंज की मांग लगातार बनी हुई है लेकिन इस ट्रेंन का ठहराव बिरसिंहपुर पाली को अभी तक नहीं मिल पाया। इस ट्रेंन के ठहराव मिलने से इस क्षेत्र को बड़ी सुविधा मिल जायेगी, इस दृष्टि से एन एस यू आई ने प्रमुखता से उठाया है।आज ज्ञापन देने वालों में क्षेत्र के विद्यार्थियों, एन एस यू आई के पदाधिकारियों और नगर के प्रमुख नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला महासचिव युवा काग्रेस सानू प्रकाश उपाध्याय, युवा काग्रेस ब्लाक अध्यक्ष जांनी तिवारी, साजिद वारिशी, दुर्गुश नामदेव, फैजान नियाजी हर्षित तिवारी, लकी वर्मा, तौशीफ आसिफ,इत्यादि लोगों ने उपस्थित रहें।



0 Comments