Ticker

6/recent/ticker-posts

सहकार भारती के राष्ट्रीय मंत्री का दौरा कार्यक्रम

 


रिपोर्ट @संतोष कुमार मिश्रा

उमरिया ---सहकार भारती राष्ट्रीय मंत्री  दिलीप पाटिल जी का एक दिवसीय  प्रवास  उमरिया  में  होना तय हुआ है। आप  20 दिसम्बर को जिले के प्रवास पर रहेंगे। बताया जाता है कि प्रदेश महामंत्री श्री राकेश सिंह चौहान जी के मार्गदर्शन में हो रहा है जिसका समय सारणी इस प्रकार से है 19 दिसंबर जलगांव से कटनी पवन एक्सप्रेस एवं कटनी से उमरिया बिलासपुर एक्सप्रेस समय सुबह 6:25 उमरिया स्टेशन में उतरेंगे 20 दिसंबर को चंदेल होटल में रुकेंगे और 11:00 बजे सभागार में कार्यकर्ताओं से मिलन एवं  संगठन के संबंध पर चर्चा एवं दो सहकारी समितियां का निरीक्षण एवं संगठन के दो कार्यकर्ताओं के यहां गृह संपर्क किया जाएगा इसके बाद उमरिया से अनूपपुर एवं शहडोल के लिए रवाना होंगे जिसकी जानकारी संभाग प्रमुख श्री गोपाल निगम के द्वारा दी गई और आदरणीय श्री निगम जी शहडोल से चलकर उमरिया दिनांक 20 दिसंबर को 11:00 बजे आगमन हो रहा है और संगठन का सहयोग भी निगम जी प्रदान करेंगे इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन करने के लिए उमरिया सहकार भारतीय जिला प्रमुख श्री दिवाकर सिंह जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह महामंत्री श्री शिव कुमार मिश्रा जी एवं संगठन मंत्री प्रमोद तिवारी जिला मंत्री अशोक तिवारी  महिला प्रकोष्ठ श्रीमती माया उपाध्याय उषा सिंह एवं संगठन के सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है अत: आप सभी सहकार भारती से अपील किया जा रहा है कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में अपनी गरिमामयी उपस्थित दे करके कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाये।


Post a Comment

0 Comments