Ticker

6/recent/ticker-posts

मानवेंद्र मिश्रा जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस अनूपपुर द्वारा भागीरथपुरा जल त्रासदी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित ड्रेनेज पानी की आपूर्ति से हुई मौतों और बीमारियों के मामले को लेकर मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया। इसी क्रम में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कोतमा कॉलरी के मजदूर चौक पर स्थानीय शासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन कर उनके इस्तीफे की मांग की गई।


युवा कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि नगर निगम की लापरवाही के कारण क्षेत्र में जहरीला पानी सप्लाई किया गया, जिससे महिलाओं, पुरुषों और बच्चों सहित कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। घटना में अब तक 9 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है, जबकि कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस गंभीर घटना के लिए नगर निगम, महापौर, संबंधित पार्षद और स्थानीय शासन मंत्री की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। जिला अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्रा ने कहा कि “यह घटना प्रशासनिक असंवेदनशीलता का परिणाम है। दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए तथा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए।”





Post a Comment

0 Comments