Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजुरी राजीव रतन ग्राउंड में उमड़ा जनसैलाब, 'आनंद उत्सव' के उल्लास में घुली 'पीएम स्वनिधि' की सौगात

 


रिपोर्ट @अजय रस्तोगी

बचपन की यादें हुई ताजा खेलों की मस्ती के बीच नागरिकों ने सुना पीएम मोदी का लाइव संबोधन, मंत्री दिलीप जायसवाल ने बढ़ाया उत्साह


 बिजुरी-नगर पालिका परिषद बिजुरी के वार्ड क्रमांक 06 स्थित राजीव रतन ग्राउंड (माइनस तिराहा) शुक्रवार को एक ओर जहाँ पारंपरिक खेलों के शोर से गुलजार रहा, वहीं दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री के संबोधन से विकास की नई ऊर्जा का संचार हुआ। अवसर था 'आनंद उत्सव 2026' और 'पीएम स्वनिधि योजना' के राष्ट्रव्यापी क्रेडिट कार्ड वितरण समारोह के सीधे प्रसारण का। इस दोहरे आयोजन ने शहर में सामाजिक समरसता और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता की एक नई मिसाल पेश की है।

खेलों के मैदान में लौटे बचपन के दिन

आनंद उत्सव के तहत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में नगर के नागरिकों का उत्साह देखते ही बनता था। मैदान में जब बच्चों के बीच दौड़, रस्साकशी और अन्य स्थानीय खेल शुरू हुए, तो दर्शकों दीर्घा में बैठे बुजुर्ग भी खुद को रोक नहीं पाए और अपनी सहभागिता दर्ज कराई। नागरिकों का कहना था कि भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच इस उत्सव ने उन्हें दोबारा अपने बचपन के सुनहरे दिनों की याद दिला दी है।

पीएम मोदी ने दिया आत्मनिर्भरता का मंत्र

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन रहा जो केरल के तिरुवनंतपुरम से प्रसारित किया गया। पीएम ने इस दौरान देश भर में एक लाख ऋण प्रकरणों के वितरण एवं क्रेडिट कार्डों का शुभारंभ किया। बिजुरी के हितग्राहियों ने इस सीधे संवाद को बेहद ध्यान से सुना। वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि पीएम स्वनिधि योजना अब फुटपाथ विक्रेताओं और छोटे व्यापारियों के लिए 'संजीवनी' साबित हो रही है।

कैबिनेट मंत्री दिलीप जायसवाल की गरिमामयी मौजूदगी

इस भव्य आयोजन में प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री दिलीप जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विकास और उल्लास जब साथ मिलते हैं तभी एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को सशक्त बनाना ही हमारा संकल्प है।

प्रशासन और जनप्रतिनिधि रहे सक्रिय

नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष साहबीन पनिका और उपाध्यक्ष प्रीति सतीश शर्मा विधायक प्रतिनिधि दीपक शर्मा मंडल अध्यक्ष रिंकू शर्मा सहित समस्त वार्डो के पाषर्दगढ़ ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन साहू इंजीनियर देवल सिंह डी.एन मिश्रा के नेतृत्व में पूरी टीम ने ग्राउंड पर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखा। इस अवसर पर समस्त परिषद पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

 खेलकूद मे दिखा उत्सव

खेलकूद बच्चों और युवाओं के लिए विभिन्न स्पर्धाएं, प्रथम आने वालों का उत्साहवर्धन। हितग्राही लाभ  पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण और क्रेडिट कार्ड की प्रक्रियाओं की जानकारी। वार्ड 06 सहित पूरे नगर से आए सैकड़ों नागरिकों की उपस्थिति कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण और जनकल्याण के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ। नगर पालिका बिजुरी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल सूचनाप्रद रहा बल्कि मनोरंजन और मेल-मिलाप का बड़ा केंद्र भी बना।


Post a Comment

0 Comments