Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक ने वैध वारिस सचिन पाठक को सौंपा अनुकंपा नियुक्ति पत्र

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल - पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव ने कोतवाली शहडोल में पदस्थ रहे आरक्षक स्व. महेश प्रसाद पाठक की 7 दिसम्बर 2025 को बस स्टैण्ड शहडोल में डियूटी के दौरान हुई असामयिक मृत्यु के उपरांत उनके वैध वारिस पुत्र श्री सचिन पाठक, निवासी ग्राम सथिनी, तहसील सिरमौर, जिला रीवा को आरक्षक पद हेतु अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपा।

 पुलिस अधीक्षक श्री रामजी श्रीवास्तव ने श्री सचिन पाठक को समझाइश देते हुए कहा कि अनुकंपा नियुक्ति परिवार के जीविकोपार्जन हेतु दी जाती है। उन्होंने कहा कि माता की आजीवन सेवा करते रहना चाहिए, क्योंकि वे अपने बच्चों के सहारे ही जीवन यापन करती हैं। साथ ही उन्होंने किसी के बहकावे में न आने एवं किसी भी प्रकार के गलत कार्य नहीं करें। अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से प्राप्त दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान एवं थाना प्रभारी श्री राघवेेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments