Ticker

6/recent/ticker-posts

बेहतर प्रबंधन और मॉनीटरिंग से स्वास्थ्य सेवाओ को और अधिक प्रभावी बनाएं- कमिश्नर

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है प्राथमिकता- कमिश्नर

कमिश्नर ने बीएमओ बुढार एवं ब्यौहारी के 15-15 दिन के वेतन काटने के दिए निर्देश

शहडोल - जन सामान्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है इसके लिए बेहतर प्रबंधन एवं मानीटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी स्वास्थ्य केंद्रो में उपलब्ध संसाधनो तथा मानव संसाधन का बेहतर उपयोग करके इन लक्ष्यों  की पूर्ति की जा सकती है। स्वास्थ्य केंद्रो में आने वाले मरीजो को स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो उनकी जांच, एक्स-रे तथा दवाईयो की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर  स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाया जा सकता है। इस आशय के निर्देश आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने आयुक्त कार्यालय के अमरकंटक कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की संभाग स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को दिए। 

आयुक्त श्रीमती सुरभि गुप्ता ने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना शासन की प्राथमिकता है इसके लिए  गर्भवती माताओ का पंजीयन, समय पर जांच तथा संस्थागत प्रसव को बढाना होगा। क्रिटिकल एनिमिक, सीवियर एनिमिक, माताओ की पहचान कर पंजीयन तिथि के अनुसार प्रसव के लिए अनुमानित तिथि  के 50 दिवस के पूर्व से गर्भवती माताओ की संघन मॉनीटरिंग की जाए। मातृ एवं शिशु मृत्यु  के कारणो की ऑडिट कराई जाए, इसके माध्यम से जो कारण सामने आते है उनमें सुधार किया जाए तथा लापरवाही बरतने वाले अमले के विरूद्व कार्यवाही की जाए।  आपने कहा कि शत-प्रतिशत बच्चो का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।

कमिश्नर ने अंधत्व निवाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि रोगियो की पहचान कर ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराया जाए।  वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी से संचालित होने वाले फाइलेरिया कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। राष्ट्रीय क्षय नियत्रंण कार्यक्रम के तहत स्क्रीनिंग का लक्ष्य प्राप्त करे तथा चिन्हित मरीजो को निक्षय मित्रो के माध्यम से नियमित दवाईयां  लेने हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि कुपोषण से मुक्ति पाने के लिए पोषण पुर्नवास केंद्रो में  उपलब्ध बेड्स के अनुसार चिन्हित बच्चो के भर्ती सुनिश्चित की जाए। बच्चो की माताओ को कुपोषित बच्चो के पोषण आहार एवं दवाओ के संबंध में काउसलिंग की जाए। सिकल सेल एनीमिया  की  स्क्रीनिंग  का कार्य नियमित रूप जारी  रखा जाए तथा  जो मरीज पॉजिटिव पाए जाते है उनका नियमित उपचार सुनिश्चित किया जाए।  आपने कहा कि  108 एम्बुलेंस को मिले कॉल तथा उनके द्वारा अटेंट किये गए मरीजो  की समीक्षा करते हुए सुनिश्चित किया जाए कि सभी मरीजो को सुविधा मिल सकें। 

बैठक में आयुष्मान कार्ड की प्रगति, पीव्हीजीटी समुदाय के  लोगो के शेष आयुष्मान कार्ड बनाने, एसएनसीयू में हाई रिस्क बच्चो की प्रभावी मॉनीटरिंग करने के भी निर्देश अधिकारियो को दिए गए।  कमिश्नर ने बीएमओ बुढार एवं ब्यौहारी के 15-15 दिन के वेतन काटने के दिए भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल को निर्देश दिए। बैठक में शहडोल संभाग के तीनो जिलो के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, बीएमओ, विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमो के प्रभारी चिकित्सक तथा स्वास्थ्य विभाग का अमला उपस्थित रहा।


Post a Comment

0 Comments