रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल नगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जन्मजयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें मंच पर अभाविप महाकौशल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री श्री मनोज यादव जी, बिरसा मुंडा शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. गिरीश बी. रामटेके जी शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मुकेश तिवारी जी, नगर अध्यक्ष डॉ. सौरभ शिवा जी, जिला संयोजक अमन त्रिपाठी जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती एवं हम सब युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र के समक्ष्य दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके उपरांत कार्यकम को आगे बढ़ाते हुए डॉ सौरभ शिवा जी द्वारा प्रस्तावना में बताया गया कि कैसे अभाविप कैसे भगवान बिरसा मुंडा जी के ऊपर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जो कि 22 नवंबर को हुई थी उसका आज समान्य समारोह आयोजित हो रहा है जिसमें प्रथम पुरस्कार स्मार्टफोन द्वितीय पुरस्कार साइकिल एवं तृतीय पुरस्कार स्मार्ट वॉच प्रदान की जाएगी उसके उपरांत शासकीय बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल के दिन डॉक्टर गिरीश भी रामटेक द्वारा बताया गया कि कैसे हम अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े कोई भी युवा अपने रास्ते से ना भटके एवं कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मुकेश तिवारी जी द्वारा बताया गया कि अभाविप जो की छात्र हित में सदैव अग्रसर रहती है और रचनात्मक कार्य करती रहती है अंत में मुख्य अतिथि महाकौशल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री मनोज यादव जी द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसे क्रांतिकारी जिनको हम भूलते जा रहे हैं उनको आगे लाते हुए उनके ऊपर अनेक प्रकार की प्रतियोगिता संपन्न करा कर विद्यार्थियों के बीच उनको याद कराया जाता है उसके उपरांत पुरस्कार वितरण हुआ जिसमें प्रथम पुरस्कार शहडोल स्थित भारत माता हायर सेकंडरी विद्यालय के छात्र साहिल केवट ने हासिल किया जिनको प्रशस्ति पत्र एवं स्मार्टफोन प्रदान किया गया एवं द्वितीय पुरस्कार प्रशस्ति पत्र एवं साइकिल जयसिंहनगर इकाई की छात्रा अनुरावती सिंह एवं तृतीय पुरस्कार स्मार्ट वॉच जो कि शहडोल स्थित ज्ञानोदय हायर सेकंडरी विद्यालय के छात्र कपिल गुप्ता को प्रदान किया गया एवं पूरे जिले के 297 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया अंत में जिला संयोजक अमन त्रिपाठी द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार ज्ञापित किया गया अंत में वंदे मातरम जीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री अंजली पांडे जी द्वारा किया गया कार्यक्रम में विशेष रूप से शहडोल विभाग संगठन मंत्री श्री सावन सिंह जी, शहडोल विभाग के विभाग श्री अखिलेश सिंह जी, जिला प्रमुख डॉ बी एन उपाध्याय जी,नगर उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा जी, जितेंद्र सेन जी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


0 Comments