Ticker

6/recent/ticker-posts

अनिष्का ने ओलंमपियेड सेशन टू में प्रथम स्थान अर्जित कर परिवार का नाम किया रौशन

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल- नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई मनोज ट्रेडिंग कंपनी एवं मनोज टीवीएस के संचालक श्री मनोज गुप्ता जी के भतीजे योगेश रुचि गुप्ता मिंकु जी की पुत्री अनिष्का गुप्ता ने विचारपुर स्थित बेलवेदर स्कूल आयोजित ओलंमपियेड सेशन 2 में प्रथम स्थान अर्जित कर परिवार का नाम किया रौशन अनिष्का गुप्ता कि इस उपलब्धि पर इनके दादा हनुमान गुप्ता रिटायर्ड शिक्षक, समाजसेवी व्यवसाई राजेश गुप्ता दादा जी, मनोज टीवीएस के संचालक भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता दादा जी, दादी श्रीमती सुनीता गुप्ता, दादी श्रीमती वर्षा गुप्ता, एवं वार्ड नंबर 27 की पार्षद श्रीमती आरती गुप्ता दादी जी, चाचा हिमांशु गुप्ता प्रखर गुप्ता रूपांश गुप्ता अमित गुप्ता सहित परिवार के अन्य सदस्यों एवं नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने भी ने प्रथम स्थान अर्जित करने पर बिटिया रानी अनिष्का को बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।


Post a Comment

0 Comments