Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान के बाद चिकित्सक ही मरीजो को नई जिंदगी देने का करते है कार्य- कमिश्नर

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

नव-उत्तीर्ण चिकित्सक, ईमानदारी एवं सेवाभाव के साथ कर्तव्यों का करें निर्वहन- कमिश्नर

100 नवस्नातक डॉक्टरों को प्रदान किया गया दीक्षांत सम्मान

एमबीबीएस विद्यार्थियो का दीक्षांत एवं ग्रेजुएशन सेरेमनी समारोह का किया गया आयोजन

शहडोल - शासकीय बिरसा मुंडा चिकित्सा महाविद्यालय, शहडोल के एमबीबीएस प्रथम बैच का दीक्षांत एवं ग्रेजुएशन सेरेमनी समारोह का आयोजन जय विलास पैलेस शहडोल में किया गया। समारोह का शुभारंभ कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. गिरीश बी. रामटेके ने पारपंरिक विधि विधान से मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।  

दीक्षांत समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि मरीज चिकित्सको के पास बड़ी उम्मीदो के साथ आते है क्योंकि भगवान के बाद चिकित्सक ही मरीजो को नई जिंदगी देने का कार्य करते है। नव-उत्तीर्ण चिकित्सक ईमानदारी, संवेदनशीलता, सहनशीलता एवं सेवा भाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए एक नई पहचान स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है।

कमिश्नर ने विद्यार्थियों की वर्षों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए नव-उत्तीर्ण चिकित्सकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. गिरिश बी. रामटेके ने कहा कि एक सफल चिकित्सक बनने के लिए सिम्पैथी, कमिटमेंट एवं पेशेंट-सेंट्रिक अप्रोच अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने नवस्नातक डॉक्टरों को चिकित्सा सेवा में निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर वर्ष 2019 बैच के कुल 100 नवस्नातक डॉक्टरों को एमबीबीएस उत्तीर्ण करने पर दीक्षांत सम्मान प्रदान किया गया। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी शैक्षणिक यात्रा की स्मृतियों को साझा किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा डिग्री एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. नागेंद्र सिंह, डॉ. राजेश टेंभुर्निकर, डॉ. राजेश खरात, डॉ. मितेश सिन्हा, डॉ. विक्रांत कबीरपंथी, डॉ. अभिषेक गौर, डॉ. रुचि श्रीवास्तव सहित मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक उपस्थित रहे।






Post a Comment

0 Comments