रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल शहर में बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए विगत रात युवाओं द्वारा मानवता की मिसाल पेश की गई। समाजसेवा के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए एवं मौसम को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक नागरिकों से आग्रह किए की अपनी क्षमता अनुरूप जरूरतमंदों तक पहुँचकर आवश्यकतानुसार सहयोग करें ।
इस सेवा कार्य में सौरभ द्विवेदी, मनीष तिवारी, शिवम वर्मा, मनीष जैसवाल, कैवल्य ताम्रकार, बी.के. द्विवेदी सहित अन्य युवा भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर ठंड से परेशान लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया।
युवाओं ने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करना सभी का नैतिक दायित्व है और आगे भी इस तरह के सेवा कार्य निरंतर किए जाएंगे। स्थानीय लोगों ने युवाओं की इस पहल की सराहना की।


0 Comments