Ticker

6/recent/ticker-posts

इंदौर में दूषित पानी पीने से दिवंगत लोगों को युवा कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

 



रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

इंदौर में दूषित पानी की वज़ह से असमय मौत होने पर मृतकों को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय अवस्थी  जी की उपस्थिति मे एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम के नेतृत्व में 07/01/2026 को शाम 6:00 बजे युवा कांग्रेस द्वारा  गांधी चौक में श्रद्धांजलि दी गई।उक्त कार्यक्रम में   पप्पू सिंह, हीरालाल प्रजापति, रविंद्र मणि शुक्ला,राजेश सोंधिया,  नरेन्द्र मरावी,  सुफियान खान, शिवशंकर शुक्ला, प्रीतम सोनी, इकराम अली, प्रभात शुक्ला, शेख आबिद, अभिषेक शुक्ला, सनी खान, निशांत जोशी, श्री नमो गर्ग, सोनू चौबे, मुशरान खान, सुहैल आलम , आशू चौधरी, सत्यम प्रजापति एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments