Ticker

6/recent/ticker-posts

धनपुरी पुलिस ने चोरी का मसरूका सहित 05 चोरों को किया गिरफ्तार

 


मिर्जा अफसार बेग 

दिनांक 16.10.2021 को फरियादी डॉक्टर रंजीत सिंह पिता श्री नरेन्द्र सिंह उम्र 32 साल निवासी पांडवनगर

शहडोल का रिपोर्ट किया कि दिनांक 11-12/10/2021 की दरम्यानी रात अज्ञात चोर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हौरी के दरबाजे का ताला तोडकर कमरे के अन्दर घुसकर अस्पताल में रखे एक इनवर्टर 3000 VA, बैटरी 200VA की 04 नग, प्रिंटर 01 नग PENTUM कम्पनी का, स्पीकर सिस्टम चोरी कर ले गये है, रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना दिनांक 19.01.2022 को आरोपीगण कमलेश उर्फ केमलू चौधरी तथा सुनील उर्फ सोनू प्रजापति को गिरफ्तार कर चोरी गया मसरूका एक इनवर्टर, दो बड़ी बैटरी, प्रिंटर कम फोटोकापी स्कैनर जप्त किया गया था तथा आरोपियो से पूछताछ की गई थी जो उक्त आरोपियों द्वारा घटना दिनांक को अपने साथी मनोज पाल, कुबेर पाल, दीपेश प्रजापति तथा दीपक चक्रवैश के साथ मिलकर चोरी करना बताये थे तथा आरोपीगण मनोज पाल, कुबेर पाल, दीपेश प्रजापति तथा दीपक चक्रवैश घटना दिनांक से फरार हो गये थे जो कि तब से ही उक्त आरोपियों की तलाश की जा रही थी जिस पर कल दिनांक 10.03.2022 को मुखबिर सूचना पर आरोपीगण मनोज पाल पिता शोभित पाल एवं कुबेर पाल पिता छबिलाल पाल दोनो निवासी ग्राम बेम्होरी को उनके गाँव बेम्होरी से गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ

पर पता चला कि साथी आरोपी दीपक चक्रवैश पिता विजय बहादुर चक्रवैश निवासी बंगबार कालोनी द्वारा उक्त माल बैटरी को चोरी के बाद परिवहन करने एवं बेचने के लिये ले जाने पर आरोपी दीपक की तलाश पतारसी कर दिनांक 10.03.2022 को ग्राम रूंगटा थाना अमलाई से गिरफ्तार किया गया है आरोपियों से शेष माल दो नग इनवर्टर बैटरी एक्साइड बॉस कम्पनी की कीमती 15,000 रूपये जप्त की गई है दौरान पूछताछ आरोपियों से कुछ नये तथ्य के खुलासे हुये है जिनके संबंध में तफ्तीश जारी है बाद पूछताछ तीनो आरोपियों को जे.आर. पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है तथा मामले में अभी एक आरोपी दीपेश प्रजापति एवं अन्य घटना दिनांक से फरार है जिसकी तलाश पतारसी की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य के कुशल

मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग धनपुरी श्री राघवेन्द्र द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी

निरीक्षक संजय जायसवाल के साथ सउनि राजाभइया बागरी, राजेन्द्र तिवारी, प्र.आर. गजेन्द्र सिंह, आर. मनोज कुमार, रामजी गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।


Post a Comment

0 Comments