Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार कार्यवाही

 


मिर्जा अफसार बेग 

श्री डी.सी. सागर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल झोन, शहडोल एवं श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस

अधीक्षक शहडोल के द्वारा शहडोल जिले को नशामुक्त जिला बनाये जाने हेतु हाल में “ऑपरेशन प्रहार" की घोषणा की जाकर “अपना शहडोल सुरक्षित शहडोल” का स्लोगन दिया जाकर इस ऑपरेशन के लिए जिला स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई और आम जन सामान्य से समाज की इस बुराई को दूर करने के लिए सूचनाएं प्राप्त किये जाने हेतु एक मोबाईल नम्बर 7587636166 का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था।

थाना सोहागपुर- थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 10.03.22 को दौरान कस्वा भ्रमण के ग्राम कोनी में मेन रोड नर्सरी तिराहा पर दो महिलाएं मय दो ट्राली बैग के साथ खडी दिखी जो पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगी जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम हेमाराव पति ओमकार राव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पथरेहटा थाना चंदिया जिला उमरिया एवं केता शर्मा पति राकेश राव उम्र 22 वर्ष निवासी चंदिया जिला उमरिया के दोनों ट्रॉली बैगों की तलाशी लेने पर उनके बैगों में 24 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के उद्येश्य से रखा पाया गया। जिससे उक्त अवैध गांजे को जप्त कर दोनों आरोपियाओं के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सोहागपुर निरी0 योगेन्द्र सिंह परिहार उनि0 आनंद झारिया, किरण बरकडे, रामराज पाण्डेय, स0उ0नि0 बालकरण प्रजापति, प्र0आर0 कुंवर प्रधान, आर0 सुनील त्रिपाठी, हीरालाल, म0आर0 रागिनी पट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई भी व्यक्ति, किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ शराब, गांजा, कोरेक्स एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों की

सूचना मोबाइल नं 7587636166 पर दे सकता है। सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा एवं सूचनाकर्ता को उचित इनाम भी दिया जावेगा।




Post a Comment

0 Comments