Ticker

6/recent/ticker-posts

नवगठित नगर परिषद बरगवां अमलाई मे मनाया गया चार राज्य का विजय जश्न

 


मिर्जा अफसार बेग 

अनूपपुर । उत्तर प्रदेश सहित तीन राज्य में भाजपा की प्रचंड जीत एवं  माननीय योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार की प्रचंड जीत पर बरगवां अमलाई नवगठित नगर परिषद में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जबरदस्त आतिशबाजी कर भाजपा के जयकारे के साथ जश्न मनाया गया इस अवसर पर भाजपा नेता जनपद सदस्य पवन चीनी अरविंद साहनी एडवोकेट संदीप पुरी नीरज गुप्ता प्रताप धमीजा राजीव रावत यदु राज पनिका अंशुमन बल, नीरज नामदेव सहित तमाम युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे उसके बाद एक दूसरे को  मीठा खिला कर मुंह मीठा किया गया और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ आसमान गूंज उठा जश्न  चलता रहा।


Post a Comment

0 Comments