Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ के होनहार खिलाड़ी अमित सिंह को सरकार लगातार कर रही है नजरअंदाज फिल्म प्रोड्यूसर कपिल पुरी ने बढ़ाया मदद का हाथ

 


मिर्जा अफसार बेग 

भिलाई हाउसिंग बोर्ड निवासी अमित सिंह जो लगातार बिना किसी को और बिना सपोर्ट के अपने दम पर इतिहास रचने वाले जिनके नाम कई अनोखे रिकॉर्ड है जिन्होंने अपने प्रदेश के साथ-साथ अपने देश का मान बढ़ाया वह खिलाड़ी सरकार द्वारा मदद ना मिलने से हताश और निराश हो चुका है अमित सिंह का कहना है कि लगातार गुहार लगाने पर भी सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है ऐसे में मैच ऑफ लाइफ के प्रड्यूसर जिनसे इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई उन्होंने कई जरूरतमंद की मदद की है ऐसे में जब ऐसे मैं अमित सिंह ने अपनी बात उन्हें बताएं तब उन्होंने अमित की पूरी मदद करने का आश्वासन दिया अमित को पूरा उम्मीद कपिल पूरी उनकी मदद करेंगे अमित सिंह का कहना है कि कपिल पूरी से मिलकर उन्हें एक नई उम्मीद जगी है अमित सिंह के पास प्रैक्टिस के लिए एक्यूमेंट की कमी है इसके बावजूद अमित सिंह ने लगातार गोल्ड मेडल जीता है और अमित सिंह ने अभी तक एक भी मैच नहीं आ रहा है अब देखने की बात यह होगी कि अमित की बात सरकार कब सुनती है कब तक ऐसे होनहार खिलाड़ी को अनदेखा किया जाता है।


Post a Comment

0 Comments