मिर्जा अफसार बेग
भिलाई हाउसिंग बोर्ड निवासी अमित सिंह जो लगातार बिना किसी को और बिना सपोर्ट के अपने दम पर इतिहास रचने वाले जिनके नाम कई अनोखे रिकॉर्ड है जिन्होंने अपने प्रदेश के साथ-साथ अपने देश का मान बढ़ाया वह खिलाड़ी सरकार द्वारा मदद ना मिलने से हताश और निराश हो चुका है अमित सिंह का कहना है कि लगातार गुहार लगाने पर भी सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है ऐसे में मैच ऑफ लाइफ के प्रड्यूसर जिनसे इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई उन्होंने कई जरूरतमंद की मदद की है ऐसे में जब ऐसे मैं अमित सिंह ने अपनी बात उन्हें बताएं तब उन्होंने अमित की पूरी मदद करने का आश्वासन दिया अमित को पूरा उम्मीद कपिल पूरी उनकी मदद करेंगे अमित सिंह का कहना है कि कपिल पूरी से मिलकर उन्हें एक नई उम्मीद जगी है अमित सिंह के पास प्रैक्टिस के लिए एक्यूमेंट की कमी है इसके बावजूद अमित सिंह ने लगातार गोल्ड मेडल जीता है और अमित सिंह ने अभी तक एक भी मैच नहीं आ रहा है अब देखने की बात यह होगी कि अमित की बात सरकार कब सुनती है कब तक ऐसे होनहार खिलाड़ी को अनदेखा किया जाता है।
0 Comments