मिर्जा अफसार बेग
अनूपपुर:- अनूपपुर जिले में वन विभाग अंतर्गत वन भूमि व वृक्षों को सुरक्षित करने हेतु कंक्रीट पोल एवं फैसिंग तारों का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें ठेकेदार द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ सांठ-गांठ कर रसूख एवं पैसों के दम पर गुणवत्ता विहीन कार्य कर सरकारी पैसे का दोहन किया जा रहा है आखिरकार जिले की वन विभाग के लिए सिर्फ एक ही ठेकेदार सिंह नाम की फर्म से ही पूरे सप्लाई के कार्य कराये जाते है सूत्रों की माने तो घटिया मैटेरियल सप्लाई कर कंक्रीट एवं फेंसिंग तार के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है ठेकेदार के प्रति वन विभाग की मुख्य दर्शिता एवं सप्लाई के नाम पर पैसों की होली खेली जा रही है! उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेते हुए इस मामले पर जाँच करवा कर उचित कार्यवाही करना चाहिए जिससे गुणवत्ता विहिन सामानों के उपयोग को रोका जा सके!
0 Comments