मिर्जा अफसार बेग
सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत पुलिस के कामकाज में जनसामान्य की सक्रिय भागीदारी के उद्देश्य से शुरू की गई
यह योजना पुलिस को आम आदमी से जोड़ने का एक प्रयास है। जिसके तारतम्य में आज दिनांक 12.03.2022 को शहडोल जिले के समस्त ग्राम एवं नगर रक्षा समिति की बैठक मानस भवन शहडोल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल श्री डी.सी.सागर, कलेक्टर शहडोल श्रीमति वंदना वैद्य व पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा ली गई। सर्वप्रथम अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल, कलेक्टर शहडोल एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा सरस्वती पूजन एवं कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यो को कानून व्यवस्था डियूटी, त्यौहार एवं आपदा प्रबंधन के दौरान तत्पर रहकर पुलिस को सहयोग करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री मुकेश वैश्य के द्वारा ग्राम एवं नगर रक्षा समिति अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई उक्त अधिनियम के तहत जिला स्तर पर ग्राम/नगर रक्षा समिति का गठन किस प्रकार किया जाना है एवं गठित समिति के सदस्यों की योग्यता नामांकन एवं प्रशिक्षण संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। अधिनियम की
धारा 13 में उल्लेखित रक्षा समिति के सदस्यों के कर्तव्य के बारे में विस्तृत निर्देश दिये गये एवं सामुदायिक पुलिसिंग के
अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी समिति के सदस्यो को दी गई।
उपुअ0 यातायात द्वारा श्री अखिलेश तिवारी द्वारा कानून व्यवस्था के दौरान बलवा ड्रिल का उपयोग कैसे किया
जाये जिस हेतु बलवा ड्रिल को पहनाकर डेमो दिया गया एवं उसका उपयोग करना बताया।
होमगार्ड प्लाटून कमांडर श्री संदीप चौधरी एवं कोमल द्वारा आपदा प्रबंधन के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान
उपयोग में आने वाली उपकरण जैसे लाइव जैकेट, लाइव ट्यूब, रस्सी एवं लोकल स्तर से प्राप्त पानी बॉटल को रस्सी में बांधकर कैसे उपयोग करें इसका प्रशिक्षण भी समिति के सदस्यो को दिया गया।
जिले के समस्त थाना क्षेत्रो से आये ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यो को जैकेट, टोपी व व्हीसिल प्रदान
किया गया एवं सभी सदस्यो को भोजन कराया गया।
सम्मेलन में उपुअ0 अजाक सचिन धुर्वे, रक्षित निरीक्षक श्री दिनेश कुमार मर्सकोले, जिले के समस्त थाना प्रभारी,
होमगार्ड बल एवं ग्राम/नगर रक्षा समिति के सभी थाना क्षेत्र के सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments