मिर्जा अफसार बेग
दिनांक 18.03.2022 को घरौला मोहल्ला जिला शहडोल निवासी रिजवाना सिद्दकी पति स्व. शेख कलाम उम्र 61 साल निवासी वार्ड नं. 14/19 बरौनी होटल के पीछे घरौला मोहल्ला शहडोल थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 17.03.2022 को रात करीबन 10.30 बजे मै अपने घर में खाना खाने की तैयारी कर रही थी कि तभी मेरे पड़ोस का रहने वाला अरबाज खान उर्फ अंशू दौड़ते हुये मेरे घर आकर बताया कि रोहित उर्फ अल्ताफ को,रितेश वर्मन उर्फ कैली,दुर्गेश बर्मन उर्फ उक्ता,नीलेश यादव तथा बेटू थिनर घरौला तालाब के पास चाकू से मारे है मैने तालाब के पास लगी खम्भे की लाईट में देखा कि नीलेश और बेटू,रोहित उर्फ अल्ताफ को पकड़े थे रितेश और दुर्गेश रोहित को चाकू मार रहे थे। मै,अरबाज खान और मेरी बहु तुरन्त घरौला तालाब के पास पहुचे जहां पहुच कर देखा कि मेरा नाती रोहित उर्फ अल्ताफ खून से लथपथ जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ा था थोड़ी देर में वहां पर पुलिस की गाड़ी आई और रोहित को उसी गाड़ी से जिला अस्पताल शहडोल लेकर गये जहां डाक्टर ने रोहित को देख कर बताया कि रोहित खत्म हो गया है। अस्पताल में अमजद खान ने मुझे बताया कि शाम करीबन 07.30 बजे रास्ते में मुझे रितेश मिला था और बोल रहा था कि अपने भतीजे रोहित को समझा लो नही तो किसी दिन निपटा दूगां। अस्पताल में अफजल खान भी बता रहा था कि उसने घटना देखी है। रितेश वर्मन उर्फ कैली, दुर्गेश बर्मन उर्फ उक्ता, नीलेश यादव तथा बेटू थिनर ने आपसी रंजिश को लेकर मेरे नाती रोहित उर्फ अल्ताफ की चाकू से मारकर हत्या कर दिये हैं । रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में क्र. 206/2022 धारा 302,34 भादवि0 मर्ग क्र. 14/22 धारा 174 जा.फौ. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अति0 पुलिस महानिदेशक श्री डी.सी. सागर, पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, अति0 पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री मुकेश वैश्य एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री सोनाली गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को संरक्षित किया गया एवं पुलिस स्टाफ की सक्रियता एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर मामले के तीन अभियुक्त 1. दुर्गेश बर्मन पिता रामसजीवन बर्मन उम्र 25 वर्ष, 2. अजीत उर्फ बेटू उर्फ थिनर पिता रामसुंदर केवट उम्र 30 वर्ष, 3. नीलेश यादव पिता नंदलाल यादव उम्र 26 वर्ष तीनो निवासी घरौला मोहल्ला को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है । आरोपी नीलेश यादव पुलिस के भय से घरौला तालाब में छिपा बैठा था जिसे प्रआर. 44 महेन्द्रपाल शुक्ला द्वारा अपनी सूझबूझ एवं साहस से तालाब में घुसकर पकड़ा गया। मामले के तीनों अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है एवं अन्य आरोपी रीतेश उर्फ कैली बर्मन की पता तलाश जारी है । आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरी. रत्नाम्बर शुक्ला, उनि0 आशीष झारिया, गोविन्द भगत, वैष्णवी पाण्डेय, सउनि. कामता प्रसाद पयासी, प्रआर. महेन्द्रपाल शुक्ला, अरविंद पयासी, दिनेश केवट, निखिल श्रीवास्तव, संतोष कोल, सुनील शर्मा, आर. हीरा लाल महरा (थाना सोहागपुर) की उल्लेखनीय भूमिका रही है ।
0 Comments