Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्यौहारी पुलिस ने जान से मारने की नियत से हमला करने वाले 07 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 09 आरोपी फरार जिनकी तलाश जारी

 


मिर्जा अफसार बेग 

थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 18.03.22 को फरियादी गौरव कुमार चतुर्वेदी पिता रामशिरोमणि चतुर्वेदी के द्वारा थाना आकर वताया कि जब हम होली खेलने मन्दिर जा रहे थे तभी करीब 17 लोग एकत्रित होकर हाथों में कुल्हाडी, हसिया, डण्डा लिए जान से मारने की नीयत से गाली गलौंच करते हुए आये और मारपीट करने लगे जिससे मेरी आंख के पास कुल्हाडी से चोट आयी है एवं मेरे साथी सुनील चतुर्वेदी के सिर में चोट आयी है। जिस पर ब्यौहारी पुलिस द्वारा वलवा एवं हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ब्यौहारी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए वलवा में सामिल सात आरोपियों 01. हीरामन लोनी, 02. उर्मिला वाई लोनी, 03. पुष्पेन्द्र लोनी, 04. अनिल लोनी, 05. पिन्टू लोनी, 06. मनोज कुमार लोनी एवं 07. राघवेन्द्र लोनी को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है अभी 09 आरोपी फरार जिनकी तलाश जारी है। 

उक्त कार्यवाही में एस0डी0ओ0पी0 ब्यौहारी भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी0 अनिल पटेल के नेतृत्व में उ0नि0 एम0एल0 सोनवानी0, मोहन पडवार, जी0डी0 तिवारी, स0उ0नि0 सूर्यप्रताप सिंह, विनोद सिंह, इन्द्रभान पटेल, आर0 अनिल मरावी, अजीत यादव, नीरज सिंह, मलीकण्ठ भट्ट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments