मोहम्मद शकील
थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 07-03-2022 को फरियादी राजेंद्र यादव पिता रामखिलावन यादव ने रिपोर्ट किया कि मैं मजदूरी करने अनूपपुर गया था।घर पर मेरे पिता रामखिलावन तथा छोटी बहन थी जो की रात्रि करीब 9:20 पर मेरी बहन मुझे फोन करके बताएं कि मैं घर पर अकेली थी ! पिता गांव में किराना दुकान में सामान लेने करीब 8:00 बजे चले गए थे उसी समय रोशन यादव मेरे कमरे के अंदर आकर छेड़छाड़ किया है तब मैं अनूपपुर से मोटरसाइकिल से घर आया और करीब 10:00 बजे रात्रि गांव में दुकान के पास जाकर बहन के साथ हुई घटना की बात अपने पिता रामखिलावन को बताया था तो मेरे गांव तरफ से घर के बाहर आकर रोड से रोशन यादव को आवाज देकर पूछे की लड़की के साथ छेड़छाड़ क्यों किया है तो उसी बात को लेकर रोशन यादव अपने घर से लोहे का सब्बल लेकर के मेरे पिता को गाली गलौज करते हुए आया और मेरे पिता की हत्या करने की नियत से सब्बल से उनके सिर में पीछे तरफ मारकर उनकी हत्या कर दिया है ! रिपोर्ट पर आरोपी रोशन यादव के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले का आरोपी रोशन लाल यादव घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था ! जिस पर धनपुरी पुलिस द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई मुखबिर की पूछना सउनि0 राजा बागरी और प्रधान आरक्षक गजेंद्र सिंह को मिली सूचना पर आरोपी रोशन लाल यादव पिता रामप्रसाद यादव उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम खोह थाना धनपुरी को आज दिनांक 09-03-2022 को कांटा खिरवा जंगल ग्राम खोह से 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ! उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी धनपुरी श्री राघवेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक संजय जायसवाल,उनि. एल.बी. तिवारी,सउनि. राकेश पांडेय,सउनि. राजाभैया बागरी, अंजना अहिरवार, प्रआर. गजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, शरद प्रजापति, आर. वीरेंद्र मौर्य, अजय सिंह, राजेश शर्मा, रामजी गौतम, महिला आरक्षक अमीना की महत्वपूर्ण भूमिका रही !
0 Comments