रिपोर्ट @मोहम्मद शकील
शहडोल नगर के थाना धनपुरी परिसर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर शांति समिति की बैठक धनपुरी थाना नरवद सिंह धुर्वे ने ली ! बैठक मे थाना प्रभारी ने बताया कि ईद- -उल-अजहा (बकरीद) का त्यौहार है लिहाजा सभी लोग त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल से बनाएंगे ! अगर असामाजिक तत्वों द्वारा किसी तरह की हुडदंग व अशांति फैलाने की कोशिश की जाएगी तो पुलिस तुरंत कार्यवाही करेगी ! पुलिस 24 घंटे सक्रिय रहेगी ! कोई भी घटना होने पर तुरंत थाने में सूचना दें और त्योहार को भाईचारे साथ बनाएं और लोगों से शांति बनाए रखने और पर्व खुशी पूर्वक बनाने का अपील किया ! साथ ही लोगों से कहा कि आप लोग भी हमें सहयोग करें और अगर कहीं पर भी किसी प्रकार की अफवाह हो तो इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन और पुलिस को दें त्वरित कार्यवाही की जाएगी और बैठक में कहा गया कि त्योहार में भी हमें इस बात का ध्यान रखना है कि कोरोना अभी गया नहीं है! ऐसे में हमें कोरोना गाइड-लाइन का पालन करना होगा और यह सुनिश्चित करना हम सभी की जिम्मेदारी है ! बैठक में धनपुरी नगरपालिका अधिकारी प्रभात बडकरें, हाजी अयूब खान, समाजसेवी हनुमान खंडेलवाल, आनंद मोहन जायसवाल, राम सिंह, मुजफ्फर खान, मोहम्मद शरीफ, शमसुद्दीन गुल्लू, पत्रकार राजू अग्रवाल, अल्ताफ रजा, मोहम्मद नासिर अली, मुस्ताक खान, अजय जायसवाल, राशिद खान, अब्दुल रशीद, अबुल कलाम, कुलदीप केसरवानी, टीपू सुल्तान, जमीर, अरविंद जयसवाल, शकील अहमद, आफताब खान, मौलाना इसरार, सदर इजहार अहमद उपस्थित रहे !



0 Comments