Ticker

6/recent/ticker-posts

ईदुज्जुहा का त्यौहार सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाए - अपर कलेक्टर जिला शांति समिति की बैठक संपन्न

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

शहडोल  - अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर ने 10 जुलाई को ईदुज्जुहा का त्यौहार सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने की लोगों से अपील की। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया  ईदगाह के बाहर साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें और ईदगाह में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था टैंकर के माध्यम भी रखा जाए तथा सभी अन्य आवश्यक व्यवस्थाए करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं तथा ईदगाह में पुलिस बल लगाना सुनिश्चित करें। 

बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पांडे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  श्रीमती प्रगति वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर एस पांडे, समाजसेवी शान उल्ला खान, श्री रविंद्र गिल, श्री शक्ति सिंह सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments