Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना प्रभारी धनपुरी नरवद सिंह धुर्वे ने देररात्रि में सर्पदंश पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया

 




रिपोर्ट @मोहम्मद शकील 

दिनांक 08-07-2022 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के चुनाव ड्यूटी दौरान चौकी केशवाही थाना बुढ़ार अन्तर्गत गिरवा रामपुर सेक्टर में ग्राम गिरवा से ग्राम जम्मूडी जाते समय गिरवा गांव में रोड किनारे से एक व्यक्ति ने थाना प्रभारी धनपुरी के वाहन को देख कर रुकने का इशारा किया ! थाना प्रभारी ने वाहन रोक कर देखा तो एक व्यक्ति सड़क पर लेटा हुआ फड़फड़ा रहा था और 03 लोग उसको पकड़कर बाइक में बैठाने का प्रयास कर रहे थे। थाना प्रभारी  को लगा कि रोड एक्सीडेंट का मामला है, किंतु जिस व्यक्ति ने वाहन रुकवाया था उसके द्वारा बताया गया कि वो लोग ग्राम जोगीबांध के हैं और उसके पिताजी को शाम 7:30 बजे सांप ने काट दिया है ! मोटरसायकिल में बैठाकर अस्पताल ले जा रहे हैं लेकिन विष के असर के कारण मोटरसाइकिल में बैठ नही पा रहे हैं इसलिए एम्बुलेंस बुलवा दीजिये। उस समय रात के 11:00 बज रहे थे और आंधी- बारिश के कारण मौसम भी खराब था ! पीड़ित की हालत को देखकर उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाना बहुत जरूरी था किंतु एंबुलेंस मंगाने तक बहुत देर हो जाती ! देर रात्रि में अन्य साधन भी मिलना मुश्किल था ,इसलिए थाना प्रभारी ने तुरंत फैसला लेते हुए घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और मार्गदर्शन प्राप्त कर सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को थाना मोबाइल वाहन में बैठा कर अविलंब जिला चिकित्साल अनूपपुर पहुंचाया गया ! जहां पर पीड़ित का इलाज हुआ जिससे उसकी जान बच सकी ! यदि समय पर पीड़ित को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो पीड़ित के जान को गंभीर खतरा हो सकता था। जब भारत 24 न्यूज़ की टीम पीड़ित के घर और डॉक्टर से बात की तो यह जानकारी मिली की अगर कुछ समय और लेट हो जाते तो शायद पीड़ित की जान को खतरा था लेकिन सही समय से पहुंचने पर उस पीड़ित की जान बच सकी और पीड़ित के घर वालों ने थाना प्रभारी को धन्यवाद प्रेरित किया !


Post a Comment

0 Comments