रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल । स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन हो ऐसी माँग युवा कांग्रेस शहडोल ने कुलपति से ज्ञापन के माध्यम से की है जिससे छात्रों का वर्ष खराब न हो और छात्र आगे की शिक्षा प्राप्त कर सकें, ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा गया कि परीक्षा आयोजित नहीं होने पर युवा कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी ज्ञापन युवा कांग्रेस महासचिव निशांत जोशी के नेतृत्व में व दिव्यानी पनिका,सोनाली त्रिपाठी, निशा गुप्ता, कुनाल विश्वकर्मा, संजय यादव, अंजलि गुप्ता ,शवाति,अनजना,नेहा,सहित अन्य कि उपस्थिति में दिया गया।



0 Comments