रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
शहडोल - नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के मददेनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेष जारी कर जिले के नगरीय निकाय धनपुरी, ब्यौहारी, खांड एवं बकहो क्षेत्र में 13 जुलाई 2022 को सामान्य अवकाष घोषित किया है तथा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोषिएबल इन्स्ट्रुमेट्स एक्ट)1881 (1881 का क्रंमाक 26) की धारा 25 के तहत सार्वजनिक अवकाष भी घोषित किया है।
.jpg)

0 Comments