रिपोर्ट @मोहम्मद शकील
शहडोल ! कल दिनांक को फरियादी वाजिद अली पिता स्व. आबिद अली बलपुरवा मोहल्ला वार्ड न. 24 शहडोल व्दारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि सुबह करीबन 04.00 बजे जब वह अपने घर से टहलने के दौरान बाणगंगा मेन रोड सूर्या इण्टरनेशनल होटल के पास एक महिला मृत हालात में चित्त पड़ी थी ! जिसके माथा में काफी गहरी चोट थी और वह खून से लथपथ थी ! सूचना पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ! पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देश दिये गए ! मृतिका की पहचान हंसा गुप्ता पति सोनू गुप्ता के रूप में हुई ! घटनाक्रम की परिस्थितियों से प्रथमदृष्टया संदेह मृतिका के पति सोनू गुप्ता पर गया जो कि सब्जी बेचने का कार्य करता है ! संदेही सोनू गुप्ता की तलाश हेतु पुलिस की टीमें रवाना की गई जिसे वार्ड नं. 16/32 सिटी स्टार होटल के पीछे विवेक नगर बलपुरवा शहडोल से दस्तयाब किया गया ! संदेही से घटना के संबंध में मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की गई जो उक्त घटना स्वयं के द्वारा घटित करना स्वीकार किया ! आरोपी द्वारा अपनी पत्नी हंशा गुप्ता को धारदार कुल्हाड़ी से सिर में मारकर हत्या करना बताया गया ! आरोपी सोनू गुप्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ! इस प्रकार अंधी हत्या का चंद घंटों में खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली योगेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में उपनि. उपेन्द्र त्रिपाठी, रूपा सिंह, सउनि0 रामराज पाण्डेय, प्रआर. बिलाल खान, ठाकुरदास, प्रदीप द्विवेदी, चालक सुनील शर्मा, आरक्षक रौनक पवार, शशि सिंह, ईश्वर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही !
0 Comments