रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
*आईजी शहडोल ने नगद पुरस्कार से किया सम्मानित"*
दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को थाना मानपुर एफ0आर0वी0 डायल 100 वाहन में इवेंट प्राप्त हुआ कि भगोले प्रजापति पिता मलुआ प्रजापति, उम्र 50 वर्ष निवासी मौहार टोला ग्राम परासी, थाना मानपुर, जिला उमरिया अपने घर से फांसी लगाने का कहकर निकला है, जिस पर डायल 100 स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए काफी प्रयास कर व्यक्ति को खोजकर समझाया गया एवं खाना खिलाकर घर पहुंचाया गया।
अत: तत्परता एवं सूझबूझ से व्यक्ति की जान बचाने में पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किये जाने पर पुलिस महानिरीक्षक शहडोल ज़ोन द्वारा उत्साहवर्धन हेतु उप निरीक्षक अभिलाष सिंह, प्रधान आरक्षक 24 मिथलेश पटेल एवं पायलट संतोष शर्मा प्रत्येक को 500/- रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
0 Comments