Ticker

6/recent/ticker-posts

"आईजी शहडोल ने शहडोल ज़ोन के डीआईजी एवं पु‍लिस अधीक्षकों की ली समीक्षा बैठक"

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

आज दिनांक 30/01/2025 को श्री अनुराग शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल ज़ोन शहडोल द्वारा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय शहडोल में जोन के उप पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में आई.जी. शहडोल ने जोन स्तर पर- लंबित विभागीय जांच, सी०एम० हेल्पलाइन एवं जन सुनवाई की लंबित शिकायतें, 03 माह से अधिक अवधि की लंबित शिकायत विरूद्ध पुलिस तथा शिकायत विरूद्ध जनता, लंबित ऑडिट कण्डिकाएं, आर०टी०आई० के लंबित प्रकरण, विभिन्न आयोगों की लंबित शिकायत/प्रकरण, लंबित पेंशन प्रकरण, लंबित एरियर्स के भुगतान की अद्यतन स्थिति, आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक की वरिष्ठता सूची जारी किये जाने के संबंध में की गई कार्यवाही की अद्यतन स्थिति, कार्यवाहक प्रभार की कार्यवाही की अद्यतन स्थिति, लंबित ए०सी०आर० की स्थिति, बजट व्यय की समीक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों की विस्‍तार से समीक्षा की गई एवं उचित दिशा निर्देश दिये गए।

समीक्षा बैठक में सुश्री सविता सोहाने, उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज, श्री रामजी श्रीवास्‍तव, पुलिस अधीक्षक जिला शहडोल, श्री मोती उर रहमान, पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर, श्रीमती निवेदिता नायडू, पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया एवं पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय शहडोल की समस्‍त शाखाओं के शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments