रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
अनूपपुर , साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर प्रमुख चुनावी वादों में एक प्रमुख मांग ट्रैक मेंटेनर को सायंकाल मेंटेनेंस एलाउंस का आदेश जारी कराकर पूरा किया ज्ञात हो वर्ष 2013 से रेलवे मजदूर कांग्रेस चुनाव जीत एकल मान्यता प्राप्त यूनियन के रुप में 11 साल सत्ता में रहकर वर्ष 2024 के हुए गुप्त मतदान चुनाव में पुनः एकल मान्यता प्राप्त यूनियन के रुप में चुनाव जीतकर रेल कर्मचारी की बीच अपनी लोकप्रियता साबित की इस जीत का मूल मंत्र ही रेल कर्मचारियों के हित में लगातार उपलब्धि दिलाना रहा है
रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने बताया गुप्त मतदान चुनाव के दौरान प्रचार अभियान में ट्रैक मेंटेनर की प्रमुख मांगों में एक सायकल मेंटेनेंस एलाउंस की रही , गुप्त मतदान चुनाव जीतने के बाद मजदूर कांग्रेस बिलासपुर महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण के आदेश पर बिलासपुर मंडल समन्वयक विजय अग्निहोत्री ने वर्ष 2025 के पहले पीएनएम ( स्थाई वार्ता तंत्र ) दिनांक 12 व 13 मार्च 2025 को संपन्न बैठक के मद क्रमांक 10 बी में ट्रैक मेंटेनर को सायंकाल मेंटेनेंस एलाउंस देने की मांग प्रमुखता से रखी थी , बैठक के बाद लगातार मंडल समन्वयक बिलासपुर विजय अग्निहोत्री के नेतृत्व में केन्द्रीय पदाधिकारीयों ने मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर राजमल खोईवाल से मिलकर सायकल मेंटेनेंस एलाउंस का आदेश जारी करने की मांग करती रही एकल मान्यता प्राप्त यूनियन मजदूर कांग्रेस के मांग डीआरएम बिलासपुर के आदेश पर वरीष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर डा० अंशुमान मिश्रा ने दिनांक 23 मई 2025 को सायकल मेंटेनेंस एलाउंस आदेश जारी कर दिया , बिलासपुर रेल मंडल में कार्यरत सभी ट्रैक मेंटेनर को सायंकाल मेंटेनेंस एलाउंस फ्राम भरकर देने पर मासिक 180 रुपए के दर सालाना 2160 रुपए कर्मचारियों को आर्थिक लाभ होगा
रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के प्रयास से सायकल मेंटेनेंस एलाउंस जारी होने पर लोकतांत्रिक ट्रैक मेंटेनर ऐसोसिएशन के प्रमुख नेता शुभम उपाध्याय व अनील कुमार यादव ने कहा रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर ही ट्रैक मेंटेनर के हित में काम करने वाली एकलौती प्रमुख संगठन है , लोकतांत्रिक ट्रैक मेंटेनर ऐसोसिएशन मजदूर कांग्रेस को सायकल मेंटेनेंस एलाउंस आदेश जारी कराने के लिए सभी ट्रैक मेंटेनर साथियों की ओर से मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक विजय अग्निहोत्री सहित केन्द्रीय पदाधिकारी डी के स्वाइन, बी कृष्ण कुमार, लक्ष्मण राव, आर के यादव, जी एस आइच, राजेश खोबरागड़े , राजकुमार सांडे का आभार व्यक्त करती है।
0 Comments