रिपोर्ट @अजय रस्तोगी
अनूपपुर = 2013 मे झीरम घाटी जगदलपुर छत्तीसगढ़ में 25 मई 2013 को कांग्रेस नेताओं के काफिले पर नक्सलियों ने कायराना हमला किया था। उस दौरान हमारे देश के 33 जवान शहीद हो गए थे जिनमे से हमारे नगर के एक जवान भी शहीद हुए थे जो हमारे नगर परिषद डूमरकछार के ही थे। जो पौराधार कॉलोनी के वॉर्ड न. 04 में रहते थे । हमारे बचपन के साथी राहुल प्रताप सिंह जिन्हे हम सभी प्यार से पंकज कहते थे, 25 मई 2013 मे कायर नक्सलियों से लोहा लेते हुए वो शहीद हो गए थे। आज का यह दिन उनके नहीं होने का दर्द बयान करता है । लेकिन उनकी शहादत देशवासियों और नगरवासियों को हमेशा गौरवान्वित करता रहेगा इसलिए हमारी नगर परिषद उनके याद में आज के ही दिन को गौरव दिवस के रूप में मनाती है और आज भी गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज के ही दिन को गौरव दिवस के रूप में मनाया गया । जिसमें नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी सहित सभी दल के नेता,समाजसेवी व नगर कि जनता उपस्थित रही।
0 Comments