Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजुरी नगर में निकाली गयी तिरंगा यात्रा, कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री भी रहे शामिल

 


रिपोर्ट @अजय रस्तोगी

बिजुरी/ भारत के पराक्रमी सेनाओं द्वारा आतंकवाद पर किए गए प्रचंड प्रहार सहित भारत देश की पाकिस्तान पर कूटनीतिक व रणनीतिक विजय के उपलक्ष्य में, सर्वधर्म एवं सर्वसमाज की ओर से एक "विशाल तिरंगा यात्रा" का आयोजन रविवार 25 मई कि शाम कोयलांचल नगरी क्षेत्र बिजुरी में किया गया। इस दौरान तिरंगा शोभा यात्रा में आम जनमानस सहित प्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल भी शामिल हुए। और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक तिरंगा यात्रा को हर्षोल्लास के साथ निकालकर पर्व के रूप में मनाया।

*सरस्वती शिशु मंदिर सें आरंभ होकर वापस यहीं किया गया समापन-*

यह यात्रा रविवार को देर सायं सरास्वती शिशु मंदिर बिजुरी से आरंभ किया गया, जो कि नगर भ्रमण करते हुए वापस सरास्वती शिशु मंदिर में यात्रा का समापन किया गया। इस विशाल तिरंगा शोभा यात्रा में जिले भर के समूचे महिला, पुरुष, युवा, बच्चे, बुजुर्ग सभी हर्षोल्लास से शामिल हुए। और इस विजय अभियान को त्यौहार के रूप में मनाए।


Post a Comment

0 Comments