Ticker

6/recent/ticker-posts

लाखों की सड़क सप्ताह भर में खण्डहर बनी

 




रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग

उमरिया ---- संजय गाँधी ताप परियोजना केन्द्र मंगठार के राखड लोंडिग गेट नंबर तीन मे बनायी गयी  लाखों रूपयों की आर सी सी रोड़ कुछ सप्ताह भर में फिर से खंडहर में तब्दील हो गयी है। बताया जाता है कि ताप परियोजना में गेट नंबर तीन में खंडहर सडक का निर्माण कार्य कुछ माह पहले किया गया था, जो कि निर्धारित गुणवत्ता को नजरअंदाज कर बनायी गयी थी, निर्माण अवधि में ही सडक की गुणवत्ता को लेकर असंतोष के स्वर सुनाई दे रहे थे, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के मिली भगत के कारण गुणवत्ता विहीन इस मार्ग पर रोक नहीं लग सकी थी, जिसके फलस्वरूप ही नव निर्मित आर सी सी सडक जर्जर हो गढडो में तब्दील हो गयी है। संजय गाँधी ताप परियोजना के इस छोटे से काम में जिस तरह की कमीशन खोरी , घटिया पन का खुला खेल खेला जा रहा है जो कि एक हर एक के नजरों के सामने प्रदर्शित होना है , फिर परियोजना के आंतरिक काम, मशीनों के काम जिसे तकनीकी विशेषज्ञ ही जानते हैं, जो आंखो से ओझल होते हैं उन कार्यो मे भष्ट्राचार का खेला होता होगा, उसकी महज कल्पना ही की जा सकती है।
संजय गाँधी ताप परियोजना की यह सडक अगर निर्धारित मापदंड के अनुरूप बनाई गई होती तो चंद्र दिनो मे उखडती नहीं । जानकर सूत्रों का मानना है कि संजय गाँधी ताप परियोजना में निर्माण कार्यों के नाम पर लीपापोती कर, बिना काम किये निर्माण कार्यों के नाम पर लाखों रूपयों का भुगतान करने का पुराना खेल है, जो कि यदा कदा लोगों तक पहुँच जाता है।
संजय गाँधी ताप परियोजना के मुख्य कार्य पालन अभियंता से अपेक्षा है कि आर सी सी इस सडक की जांच कराते हुए निर्माण एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करेंगे।


Post a Comment

0 Comments