Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मिले स्वीकृति पत्र, नगर परिषद सभागार में हुआ गरिमामय आयोजन

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

बिजुरी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत स्वीकृत आवासों के पात्र हितग्राहियों को शुक्रवार, 11 जुलाई को नगरपालिका परिषद बिजुरी द्वारा स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम नगर परिषद सभागार में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में नगर के विभिन्न वार्डों से आए हितग्राहियों को आवास योजना की स्वीकृति संबंधी दस्तावेज वितरित किए गए। पात्र नागरिकों को यह आश्वासन मिला कि शीघ्र ही उन्हें आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका, उपाध्यक्ष प्रीति सतीश शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन कुमार साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष रविंद्र रिंकू शर्मा, महामंत्री कैलाश कोल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नपाकर्मी, भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments