Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय कार्यबल की बैठक सम्पन्न

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

शहडोल -  बेटी बचाओ, बेटी पढाओ  योजनातंर्गत जिला स्तरीय कार्यबल की बैठक कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में सदस्य महिला बाल संरक्षण आयोग श्रीमती मेघा पवार एवं कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में सदस्य महिला बाल संरक्षण आयोग श्रीमती मेघा पवार ने कहा कि बेटियों की उत्तरजीविता, संरक्षण एवं शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए समन्वित प्रयास किये जाए।  उन्होंने कहा कि बेटियो के सशक्तिकरण के लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना शुरू की गई है, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का उददेश्य  लिंग के आधार पर लिंग चयनात्मक उन्मूलन को रोकना, बेटियो की उत्तरजीविता एवं संरक्षण सुनिश्चित करना बेटियो की शिक्षा एवं भागीदारी सुनिश्चित करना है। 

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अखिलेष मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री आनंद राय सिंहा, अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी श्रीमती कल्याणी बाजपेई, सीडब्ल्यूसी सदस्य श्री अभिषेक चौकसे, पूर्णिमा चौधरी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थें।


Post a Comment

0 Comments