Ticker

6/recent/ticker-posts

एसईसीआर श्रमिक यूनियन को कार्यालय मिलने का रास्ता हुआ साफ

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

*अनूपपुर*।। अनूपपुर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं साउथ ईस्ट सेंटर रेलवे श्रमिक यूनियन के महामंत्री मनोज बेहरा ने बताया की बिलासपुर जोन में रेल्वे की मान्यता प्राप्त करने का चुनाव 05 एवं 06 दिसंबर को संपन्न हुए जिसमें मान्यता के लिए 35 % मत प्राप्त करना आवश्यक रहा परंतु किसी भी यूनियन को 35% मत प्राप्त नहीं हुए जिसके कारण सीक्रेट वैलेट इलेक्शन की मॉडलिटी के प्रावधानों के अनुसार सर्वाधिक प्रतिशत पाने वाली यूनियन को सेक्सन 5.5 के तहत मान्यता प्रदान की जाए जिसमें मजदूर कांग्रेस को मान्यता प्राप्त हुई। इसी प्रकार सिक्रेट बैलट इलेक्शन मॉडलिटी के सेक्सन 5.10 के अनुसार साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेल्वे  श्रमिक यूनियन एवं अखंड रेल कर्मचारी संघ को भी पात्रता प्राप्त हुई जिसमें रेल प्रशासन द्वारा सीमित सुविधा दी गई है।सीक्रेट वैलेट इलेक्शन पूर्ण होने के उपरांत ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने रेल्वे बोर्ड स्तर पर पुरजोर मांग की थी कि जहां-जहां ऑल इंडिया रेल्वे मेंस फेडरेशन की ऐफिलिएटिड यूनियन मान्यता प्राप्त नहीं कर सकी वहां पर उन्हें यूनियन कार्यालय उपलब्ध कराए जाएं जिससे कि वह कर्मचारी से संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो सके और संगठनात्मक कार्यकलाप कर सके। 

जिस पर रेलवे बोर्ड ने अपनी स्वीकृति प्रदान की और रेल्वे बोर्ड की प्रधान कार्यकारी निदेशक रेनू शर्मा ने भारतीय रेल्वे के सभी महाप्रबंधक को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे से ऐफिलिएटेड यूनियन को जोनल एवं मंडल स्तर पर कार्यालय उपलब्ध कराए जाएं। जिसके तहत बिलासपुर जोन में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRF) नई दिल्ली से ऐफिलिएटेड एकमात्र यूनियन साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे श्रमिक यूनियन को कार्यालय मिलने का रास्ता साफ हो गया है। यह उपलब्धि सिर्फ शिव गोपाल मिश्रा के सार्थक प्रयासों से ही संभव हो सकी।


Post a Comment

0 Comments