रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
अनूपपुर। दद्दा शिष्य परिवार द्वारा 26 जुलाई 2025 को अनीता मंडपम में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक के साथ भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें काफी संख्या में नगर के श्रद्धालु जन प्रातः से ही पहुंच कर असंख्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया।
दद्दा शिष्य परिवार के संरक्षक संतोष अग्रवाल एडवोकेट की उपस्थिति में कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।काफी संख्या में महिलाएं पहुंची और उन्होंने शिवलिंग का निर्माण किया।इस अवसर पर भजन मंडली द्वारा भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसका सभी ने रसास्वादन किया।
श्रावण माह के महत्व को देखते हुए दद्दा शिष्य परिवार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण के तत्पश्चात महा रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें सभी ने भाग लिया।उसके बाद आरती एवं भोजन प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
दद्दा शिष्य परिवार के संरक्षक संतोष अग्रवाल एड.ने बताया कि गृहस्थ संत स्वर्गीय पंडित देव प्रभाकर शास्त्री उर्फ दद्दा जी के पुत्र का तीन दिवसीय कार्यक्रम शीघ्र ही अनूपपुर के लिए बन रहा है।उनकी उपस्थिति में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम फिर से आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सभी धर्म प्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी लोगों की उपस्थिति में असंख्य पार्थिव शिवलिंग का निर्माण संपन्न हो सका।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन अनूपपुर में फिर से किया जाएगा जिसमें सभी से सहयोग की अपेक्षा हैं।
0 Comments