रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग
अनूपपुर । अनूपपुर जिला सदैव सुर्खियों में बना रहता है।जिले के खूंटाटोला बॉर्डर पर आरटीओ उड़न दस्ता की टीम रोज आए दिन रात में गाड़ियों को रोक कर अवैध वसूली करते हैं।गाड़ियों के सभी दस्तावेज रहते हैं उसके बाद में भी देर रात को यह टीम नशे में खूंटाटोला बॉर्डर पर जबरदस्ती वसूली का अड्डा बनाए हुए हैं। जबकि सूत्रों का कहना है मध्यप्रदेश सरकार ने सभी बॉर्डर को हमेशा के लिए बंद कर दिए हैं।किसी भी बॉर्डर पर कोई भी चेक पोस्ट नहीं है
लेकिन अनूपपुर जिले के खूंटाटोला मे वसूली का अड्डा बना हुआ है।देखा जाता है कि दिन में यहां लोग गायब रहते हैं और रात होते ही यहां महफिल जम जाती है।एवं गाड़ी वालों को बेवजह परेशान करते हैं,जो गाड़ी वाला पैसा उनके हिसाब से दे देता है उसको छोड़ देते हैं जो पैसा नहीं देता है उसके साथ बदतमीजी करते हैं। गाली गलौज करते हैं,मारपीट करते हैं,गाड़ी में चढ़कर के जांच पड़ताल करते हैं।पैसेंजर वाली गाड़ियों को परेशान करते हैं,ट्रक वालों से अवैध वसूली करते हैं।
मध्यप्रदेश सरकार से एवं जिले के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों से अपेक्षा है कि रात्रि के समय आकस्मिक निरीक्षण कर ऐसे नशाखोर आरटीओ विभाग के उड़न दस्ता वालों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की इन्हीं लोगों के चलते बदनामी हो रही है कि यह सरकार वसूली बाज हो गई है। मध्यप्रदेश सरकार की छवि खराब कर रहे हैं,खुलेआम बोलते पाए जाते हैं कि आपको जहां कंप्लेंट करना है करिए हमारा कुछ नहीं होने वाला है।यदि सरकार ने उनकी नियुक्ति बॉर्डर पर की है तो बॉर्डर मध्यप्रदेश के सभी क्षेत्र के बॉर्डर विधिवत चालू होते।परंतु खूंटाटोला बॉर्डर वसूली का अड्डा बन चुका है।जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है।ऐसे अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाया जावे एवं बेवजह किसी भी वहान को परेशान नहीं किया जाए।
0 Comments