Ticker

6/recent/ticker-posts

ढोल धमाकों के साथ निकली बाबा भोलेनाथ की यात्रा आज नर्मदा जल लेकर जलेश्वर में करेंगे जलाभिषेक

 


रिपोर्ट @मिर्जा अफसार बेग 

अनूपपुर ।पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिह मार्को के नेतृत्व में 3 अगस्त 2025 को प्रातः 10.00 बजे शंकर मंदिर राजेंद्रग्राम से विधायक जी सपरिवार एवं श्रद्धालु भक्तों ने भगवान शंकर की एवं भगवान नंदी की पूजा अर्चना की एवं तत्पश्चात बाबा भोलेनाथ के रथ में बाबा भोलेनाथ की प्रतिमा स्थापित की एवं अपने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास,क्षेत्र की कुशलता,भलाई,उन्नति, सभी जन समुदाय के सुख,समृद्धि एवं शांति की कामना भगवान भोलेनाथ से की।

बाबा भोलेनाथ की दिव्य एवं भव्य पैदल यात्रा में विधायक जी स्वयं एवं हजारों श्रद्धालु भक्त कांवड़ियों ने ढोल धमाकों के साथ भजन, कीर्तन करते हुए,झूमते हुए यात्रा प्रारंभ की।जो की विभिन्न ग्राम,मजरा टोला होते हुए दोपहर में नोनघाटी पहुंची।जहां सभी भक्त जनों ने भोजन ग्रहण किया।भोजन के पश्चात बाबा भोलेनाथ की यात्रा पोड़की के लिए रवाना हुई।यात्रा शाम को पोड़की पहुंची।यहां पर रात्रि विश्राम के लिए रुक गई।

आज प्रातः नर्मदा जल लेने अमरकंटक जाएगी 

बाबा भोलेनाथ की यात्रा प्रातः 6.00 बजे पोड़की से प्रस्थान कर मां नर्मदा मंदिर अमरकंटक जाएगी।जहां सभी भक्तजन मां नर्मदा की पूजा,अर्चना कर मां नर्मदा कुंड से नर्मदा जल लेकर जलेश्वर धाम जाएंगे।जहां भगवान भोलेनाथ का सभी लोग जलाभिषेक करेंगे एवं उसके पश्चात भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments